वरूण को मरवाने की साजिश, दाऊद इब्राहिम के दाहिने हाथ छोटा शकील का गुर्गा राशिद मालबरी उर्फ डबल इस मिशन पर था।
पीलीभीत में मारने की साजिश थी। दाऊद इब्राहिम के दाहिने हाथ छोटा शकील का गुर्गा राशिद मालबरी उर्फ डबल इस मिशन पर था। उसे वरुण को कोर्ट में सरेंडर करते वक्त मारने की सुपारी दी गई थी। मालबरी को आईबी और कर्नाटक पुलिस के एक साझा ऑपरेशन में 27 मार्च को मेंगलूर में अरेस्ट किया गया। इसके बाद ही इस साजिश का खुलासा हुआ। वह दिल्ली होते हुए पीलीभीत जाने की तैयारी कर रहा था। कैसे हुआ साजिश का खुलासा IB की टीम ने 15 मार्च को राशिद मालबरी की उसकी आकाओं से बातचीत टैप की। इस बातचीत ने पुलिस के होश उड़ा दिए। 21 मार्च तक की बातचीत के आधार पर पुलिस को पता चला कि मालबरी और उसके तीन साथियों को वरुण गांधी को मारने की सुपारी दी गई है। चारों भारत में भी दाखिल हो चुके हैं। बढ़ा दी गई थी वरुण की सिक्यूरिटी आईबी के इस खुलासे के बाद गृह मंत्रालय ने तुरंत वरुण की सिक्यूरिटी बढ़ा दी थी। वरुण जब दिल्ली से पीलीभीत के लिए रवाना हुए तो उनकी सिक्यूरिटी में डीएसपी की अगुआई में दर्जनभर जवान और दो इंस्पेक्टर तैनात थे। कैसे शिकंजे में आया राशिद मालबरी पुलिस ने फोन पर बातचीत के आधार पर इस ऑपरेशन में लगे राशिद के तीन साथियों सयफ , मोहम्मद हाशिम और साहिब इब्राहिम को अरेस्ट किया। इसके बाद पुलिस को राशिद का सुराग मिला। कर्नाटक पुलिस और आईबी की टीम के एक साझा ऑपरेशन में मेंगलूर में उसे अरेस्ट कर लिया गया। उसके कब्जे से दो पिस्तौल , कई क्रेडिट कार्ड्स और 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए। राशिद ने पूछताछ में कबूल किया कि उसे वरुण गांधी को मारने की सुपारी दी गई थी। आखिर कैसे घुसा भारत में
इंटेलिजंस के मुताबिक मालबरी भारत में नौ महीने पहले दाखिल हुआ था। वह नेपाल के रास्ते भारत में घुसा। उसका मकसद यूपी में लोकसभा चुनावों में गड़बड़ी फैलाना था। पीलीभीत में वरुण के भड़काऊ भाषण के बाद उसे वरुण की हत्या की सुपारी दी गई। आखिर कौन है राशिद मालबरी मालबरी का नाम पहली बार तब सामने आया था जब उसने सितंबर 2000 में बैंकॉक में छोटा राजन पर हमला कर उसे घायल किया था। इस हमले में छोटा राजन बाल - बाल बचा था। इसके बाद 2004 में उसने राजन के बेहद खास बालू डोकरे को मलेशिया में मार डाला था। मुंबई पुलिस के रेकॉर्ड में उसे पिछले 13 साल से लापता बताया गया है। डी कंपनी के इस 38 साल के गुर्गे के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया हुआ है।
No comments:
Post a Comment