Monday, March 2, 2009

राजनीति में यह सब चलता है उल्टे लोकप्रिय होते है उम्मीदवार

राजनीति में यह सब चलता है उल्टे लोकप्रिय होते है उम्मीदवार

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन उर्फ चांद मोहम्मद से प्यार में धोखा खाने वाली अनुराधा बाली उर्फ फिजा ने अब सियासत के मैदान में धमाकेदार एंट्री करने का मन बना लिया है। वह लोकसभा चुनाव में नैशनल लोकहिंद पार्टी (एनएलपी)के उम्मीदवार के रूप में गाजियाबाद से बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह के खिलाफ मैदान में उतरेंगी। रविवार को बुलंदशहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनएलपी के अध्यक्ष डॉ. मसूद ने कहा कि फिजा ने मौजूदा हालात का सामना जिस तरह से किया है, उससे वह बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि हम फिजा को संसद में पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या फिजा से बात हुई है, तो उन्होंने जवाब दिया कि फिजा ने ही टिकट के लिए संपर्क किया है। मसूद ने कहा कि जिस दिन से अनुराधा ने इस्लाम धर्म कबूल किया है, वह इस्लाम की बेटी बन गई हैं। उसे न्याय दिलाने और संसद में पहुंचाने को पार्टी कमर कस चुकी है। पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. मसूद ने इस मौके पर सोहन पाल सिंह राजौरा को बुलंदशहर लोकसभा सीट से एनएलपी का उम्मीदवार बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी, अपना दल, बीएसफोर, सर्वोदय क्रांति पार्टी, भारतीय समाज पार्टी से गठबंधन के तहत प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर अपना स्वतंत्र उम्मीदवार खड़ा करेगी।

No comments: