बिहार में सोमवार को औपचारिक रूप से यूपीए का अंत हो गया। कांग्रेस को झटका देते हुए राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद ने कांग्रेस के तोनों निवर्तमान सांसदों के खिलाफ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जल्दबाजी में बुलाए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेल मंत्री लालू प्रसाद ने अपनी पार्टी के 25 उम्मीदवारों की की सूची जारी कर दी।महाराजगंज, पटना साहिब और मधेपुरा सीटों पर अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। गौरतलब है कि आरजेडी बिहार की 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और बाकी की 12 सीटें एलजेपी के लिए छोड़ी गई हैं। इससे पहले आरजेडी और एलजेपी के बीच हुए समझौते में सासाराम (एससी), मधुबनी और औरंगाबाद सीट को कांग्रेस के लिए छोड़ दिया गया था। बाद में कांग्रेस ने इसका जवाब देते हुए 37 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की थी और सारण, पाटलिपुत्र और हाजीपुर सीट को छोड़ दिया था। लालू सारण और पाटलिपुत्र सीट से, जबकि पासवान हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के दांव से बौखलाए लालू प्रसाद ने सोमवार को उन सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जहां 2004 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवार जीते थे। आरजेडी ने सासाराम सीट से केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी मीरा कुमार के खिलाफ ललन पासवान को उम्मीदवार बनाया है। जेडीयू के विधायक पासवान एक दिन पहले ही आरजेडी में शामिल हुए थे। आरेजडी के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दिकी मधुबनी से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी शकील अहमद के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। जबकि आरजेडी के प्रवक्ता और विधायक शकील अहमद खान औरंगाबाद से कांग्रेस सांसद और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी निखिल कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। आरजेडी की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन (किशनगंज), रघुवंश प्रसाद सिंह (वैशाली), अखिलेश प्रसाद सिंह (पूर्वी चंपारण), जयप्रकाश नारायण यादव (बांका), कांति सिंह (कराकट), रघुनाथ झा (वाल्मीकिनगर) और एम. ए. ए. फातमी (दरभंगा) के नाम भी शामिल हैं। अन्य उम्मीदवारों में निवर्तमान सांसद सीताराम सिंह (शिवहर), सीताराम सिंह (सीतामढ़ी), देवेंद्र प्रसाद यादव (झंझारपुर)आलोक कुमार मेहता (उजियारपुर), आर के राणा (खगड़िया) और रामजी मां (गया) का नाम शामिल है। आरजेडी के विवादास्पद नेता और कुछ आपराधिक मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शाहबाब को सीवान से टिकट दिया गया है। जबकि अन्य उम्मीदवारों में अनिल कुमार (गोपालगंज -एससी सीट), शकुनी चौधरी (भागलपुर), श्याम रजक (जमुई-एससी सीट), सुरेंद्र प्रसाद यादव (जहानाबाद), जगदानंद सिंह (बक्सर) और रामबदन राय (मुंगेर) प्रमुख हैं। लालू प्रसाद ने पटना साहिब सीट से फिलहाल किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की. इस सीट से आरजेडी के महासचिव राम कृपाल यादव सांसद हैं। मधेपुरा सीट से भी किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है, यहां से राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सांसद हैं जो सीपीएम विधायक अजित सरकार की हत्या के मामले में अभियुक्त हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment