Thursday, September 24, 2009

यह भी सोचना चाहिये कि हम भारत की संस्कृति को कहीं विनाश की ओर तो नहीं ले जा रहे है कयों यह तथ्य कि अखबार चाइनडेली में छपी एक खबर के मुताबिक

चीन के 30 फीसदी से ज्यादा शादीशुदा पुरुष नाम के लिए ही अपने बच्चों के पिता हैं। अखबार चाइन डेली में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि पेइचिंग के पटर्निटी टेस्टिंग सेंटरों की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में पिछले कुछ सालों में नाटकीय ढंग से पितृत्व परीक्षण की तादाद बढ़ी है और इससे पता चलता है कि करीब 30% पुरुष अपने बच्चों के असली पिता नहीं हैं। पेइचिंग के फॉरेन्सिक साइंस सेंटर जेनोमिक्स इंस्टिट्यूट के मुताबिक वर्ष 2002 के बाद से पैटरनिटी टेस्ट की तादाद में हर साल 20 फीसदी बढ़ोतरी हो रही है। सेंटर के एक कर्मचारी ने बताया कि टेस्ट के लिए यहां आने वाले कुछ जोड़े सामाजिक जीवन में पति-पत्नी नहीं होते। ऐसे ज्यादातर मामलों में जो पुरुष वैज्ञानिक तौर पर बच्चे का पिता निकलता है वह महिला का प्रेमी होता है। कर्मचारी ने बताया कि पिछले साल सेंटर में 3,000 से अधिक लोगों का पटर्निटी टेस्ट किया गया। यह आंकड़ा इससे पिछले साल से 20 फीसदी ज्यादा है। उनका कहना है कि ज्यादातर पति अपनी पत्नी के किसी दूसरे पुरुष से संबंधों का शक होने पर ही टेस्ट कराने पहुंचते हैं। अगर पति को पता चलता है कि वह अपने बच्चे का असली पिता नहीं है तो वह या तो तलाक ले लेता है या गर्भपात करवाता है। पेइचिंग के ही चैओयांग अस्पताल में मौजूद पटर्निटी सेंटर का अनुभव भी इस मामले में कुछ जुदा नहीं है। अस्पताल के सेंटर ने भी पैटरनिटी टेस्ट की तादाद में बढ़ोतरी की पुष्टि की है। सेंटर के प्रभारी ने बताया कि पिछले साल सेंटर ने 600 से ज्यादा पुरुषों का पितृत्व परीक्षण किया। उनके मुताबिक परीक्षण कराने में महिलाएं भी पुरुषों से पीछे नहीं हैं। इस परीक्षण को कराने वाली महिलाओं की संख्या में भी एक साथ तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। महिलाएं यह जानने के लिए उत्सुक रहती हैं कि आखिर जो बच्चा उनकी गोद में है उसका असली पिता कौन है। सामाजिक विशेषज्ञ वांग जिंग इसको सामाजिक और नैतिक पतन के तौर पर देखते हैं। जिंग का कहना है कि पैटरनिटी टेस्ट की बढ़ती हुई संख्या अपने जीवनसाथी के प्रति घटती हुई वफादारी का सूचक है। जिंग कहते हैं कि जैसे-जैसे समाज में खुलापन और विभिन्नता बढ़ी है लोगों की सामाजिक समझ और सेक्स के प्रति व्यवहार भी बदला है। अब लोग सेक्स और परिवार को अतिसहजता के साथ लेने लगे हैं। उन्हें अपने पति या पत्नी के अलावा किसी और से शारीरिक संबंध में न तो असहजता महसूस होती है और न ही झिझक। जिंग का मानना है कि आज के युवा वन-नाइट स्टैंड को ज्यादा बेहतर मानते हैं। उनका शादी और परिवार के प्रति भरोसा कम होता जा रहा है।

Tuesday, September 22, 2009

अयोटा रेयर सर्जरी के बाद अब वह बिल्कुल ठीक हैं।

एम्स में भर्ती 23 साल के अनिल ठाकुर को 2-3 दिन में छुट्टी मिल जाएगी। यहां के काडिर्योथोरेसिक एंड वेसकुलर सर्जरी डिपार्टमेंट में अयोटा (दिल से पूरे शरीर को शुद्ध खून सप्लाई करने वाली नली) की रेयर सर्जरी के बाद अब वह बिल्कुल ठीक हैं। यह सर्जरी रेयर इसलिए है कि इस दौरान कुछ देर के लिए दिमाग को होने वाली ब्लड सप्लाई भी रोक दी जाती है। अयोटा रिप्लेसमेंट की जरूरत डॉ. चौधरी ने बताया कि अयोटा रिप्लेसमेंट सर्जरी की जरूरत तब पड़ती है जब मरीज को अयोटा की होने वाली बीमारी आयोटिक डिसेक्शन हो जाता है। अयोटा की दीवार तीन परतों से बनी होती है, कम उम्र में अयोटा की दीवार काफी लचीली होती है जो उम्र के साथ-साथ कठोर होती जाती है। हार्ट के पंपिंग प्रेशर की वजह से उम्र बढ़ने पर दीवार की भीतरी पर्त कमजोर होकर फट जाती है, जिससे खून बीच की परत में आ जाता है। धीरे-धीरे छोटा सा फटा हुआ भाग ब्लड प्रेशर की वजह से बढ़कर हार्ट से लेकर किडनी या उसके नीचे भी जा सकता है। इसकी वजह से पेट के भागों में, जैसे लीवर, पैन्क्रियास और आंतों में खून की सप्लाई पर असर पड़ता है और मरीज पेट दर्द या पीठ में दर्द की शिकायत करता है। कई बार जेनेटिक कारणों से भी अयोटा की दीवार कमजोर हो जाती है यह ज्यादातर पुरुषों में होता है। हाई ब्लड प्रेशर वालों में इसकी संभावना ज्यादा रहती है। कुछ मरीजों में अयोटिक वॉल्व में तीन की जगह दो ही लीफलेट होती हैं। ऐसे मरीजों में आयोटिक डिसेक्शन की संभावना ज्यादा रहती है। अगर इसका तुरंत इलाज नहीं किया गया तो बची हुई परत भी फट सकती है और खून पूरी बॉडी में फैल सकता है जिससे तुरंत मौत हो जाती है। जानकारी न होना है बड़ी दिक्कत देश में इस सर्जरी को करने वाले सर्जन की संख्या तो कम है ही, ज्यादातर मामलों में इसकी वक्त रहते पहचान भी नहीं हो पाती। कई बार अयोटा की दिक्कत को हार्ट अटैक समझ लिया जाता है क्योंकि शुरुआत में चेस्ट और बैक पेन होता है। सिटी स्कैन और इको के जरिए ही इसका पता लगाया जा सकता है सिर्फ ईसीजी से नहीं जान सकते। दिक्कत यह है कि इको और सिटी स्कैन की सुविधा सब जगह नहीं है। इसलिए इसमें मृत्यु दर 80 परसेंट हैं और 50 परसेंट मरीज तो हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं।

चिट्ठी नहीं ये है लेटर बम

अपने देश की सरकार के रवैये से आहत पाकिस्तान के विवादास्पद न्यूक्लियर साइंटिस्ट अब्दुल कदीर खान ने आखिरकार इस बात का खुलासा कर दिया है कि उन्होंने बेनजीर भुट्टो के इशारे पर परमाणु प्रसार कार्यक्रम के दौरान चीन, ईरान, नॉर्थ कोरिया और लीबिया को ब्लू प्रिंट्स और इक्विपमेंट दिए थे। यह खुलासा भारत के स्टैंड को मजबूत करता है। अब सवाल उठता है कि क्या पाकिस्तान अब्दुल कदीर खान के इस खुलासे को झुठला पाएगा। उधर, विश्वस्त सूत्रों के हवाले से हमारे सहयोगी चैनल 'टाइम्स नाउ' ने बताया है कि इस मसले पर भारत आईएईए की ओर से जांच की मांग करने के मूड में है। संडे टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2003 में अपनी गिरफ्तारी के बाद 74 साल के ए। क्यू. खान ने अपनी डच पत्नी हेनी को पाक नेतृत्व के बारे में चार पेज का सीक्रेट लेटर लिखा था, जो साइमन हेंडरसन नामक जर्नलिस्ट के हाथ लग गया था। हेंडरसन ने इसे आम कर दिया है। खान के इस खुलासे के बाद ईरान-पाकिस्तान-चीन-साउथ कोरिया के ऐटमी नेक्सस का चेहरा फाश हो चुका है। खान ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि पाकिस्तान ने उनका इस्तेमाल किया है।
चिट्ठी नहीं ये है लेटर बम
अपनी बीवी हेनी को लिखी चिट्ठी में खान ने 2003 में पाकिस्तानी हुकूमत के आकाओं की ओर इशारा करते हुए लिखा, 'पहले हरामियों ने मेरा इस्तेमाल किया और अब वह मेरे साथ गंदा खेल खेल रहे हैं। डार्लिंग, अगर सरकार मेरे साथ कोई खेल खेलती है तो कड़े से कड़ा कदम उठाओ। अब वह मुझे रास्ते से हटाने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सच छुपा रहे।' लेकिन हेनी इस ख़त पर तुरंत कोई ऐक्शन नहीं ले सकीं क्योंकि खान ने इस ख़त की कॉपी लंदन में रहने वाली अपनी बेटी डिना और एम्सटर्डम में रहने वाली अपनी भांजी कौसर खान को भी भेजी थी। पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसियों को इसकी ख़बर लगी और एजेंसियों ने खान परिवार को धमकाना शुरू किया। इसके बाद उस वक्त के सैनिक शासक परवेज मुशर्रफ के दबाव में ए.क्यू. खान को टेलिविज़न पर ऐटमी हथियारों और डिजाइन को देने की बात स्वीकार करनी पड़ी। हालांकि, इस चार पेज के ख़त की एक कॉपी अब्दुल कदीर खान के पुराने पत्रकार दोस्त साइमन हेंडरसन के पास 2007 में पहुंची। चार पेज की चिट्ठी में खान ने अपनी पत्नी से कहा, ' तुम साइमन हेंडरसन से संपर्क करो और उन्हें सारी जानकारी दो।' हेंडरसन के मुताबिक जब उसे इस ख़त की कॉपी मिली तो वह हैरान रह गया। ख़त में खान लिखते हैं, हमने एक सेंट्रीफ्यूज प्लांट हैंजॉन्ग में लगाई है। चीनियों ने हमें न्यूक्लिर हथियारों की डिजाइन और 50 किलो समृद्ध यूरेनियम और दूसरी चीजें दीं। ईरान के मसले पर चिट्ठी में खान ने लिखा है, '' बीबी (बेनजीर भुट्टो, जो 1988 में पीएम थीं) और इम्तियाज (बेनजीर के डिफेंस अडवाइजर) ने मुझसे ईरानियों को कुछ सामग्री देने के लिए कहा था।' नॉर्थ कोरिया के मसले पर खत में कहा गया है कि एक रिटायर्ड जनरल ने मेरे जरिए नॉर्थ कोरिया से तीस लाख डॉलर लिए और मुझे कोरिया को ऐटमी मशीन और डिजाइन देने को कहा। हालांकि, हेंडरसन ने इस बात पर कुछ नहीं बोले कि उन्होंने चिट्ठी मिलने के दो साल बाद जाकर इसका खुलासा किया। खान इस चिट्ठी में यह बताते हैं कि चीन ने पाकिस्तान को न्यूक्लियर बम की डिजाइन दी है। 'संडे टाइम्स' में छपे अपने आर्टिकल एक दिलचस्प पैरे में पत्रकार हेंडरसन ने लिखा है कि किस तरह एक चीनी मंत्री ने उन्हें पाकिस्तानी सेना के बारे में चेतावनी दी थी। चीन के कहुता में गए खान को चीन के ही ऐटमी कार्यक्रम के एक मंत्री ने कहा, ''As long as they need the bomb, they will lick your balls. As soon as you have delivered the bomb, they will kick your balls.''

Sunday, September 20, 2009

पंडित रविशंकर की बेटी और कंपोजर अनुष्का शंकर की निजी तस्वीरों हैक करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

पंडित रविशंकर की बेटी और कंपोजर अनुष्का शंकर की निजी तस्वीरों को उनके लैपटॉप से हैक कर ब्लैकमेल करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने जुनैद को 14 दिनों के लिए जुडिशल कस्टडी में भेज दिया है। मुंबई से गिरफ्तार इस शख्स का नाम जुनैद अहमद बताया जा रहा है। इससे पहले मीडिया और टीवी चैनलों में खबरें आईं कि किसी ने मशहूर सितारवादक पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर के लैपटॉप से निजी फोटो चुरा लिए हैं। इन तस्वीरों के जरिए अनुष्का को ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 386 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली थी और इस मामले की जांच कर रही थी। बताया जाता है कि अनुष्का का लैपटॉप मरम्मत के लिए दक्षिणी दिल्ली के ऐपल सर्विस सेंटर में भेजा गया था। पुलिस को शक है कि सर्विस सेंटर में ही किसी ने अनुष्का की तस्वीरें चुरा लीं। खबरों के मुताबिक , अनुष्का शंकर , अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती हैं और उनका एक घर दिल्ली में भी है। इस साल फरवरी में उन्होंने अपना लैपटॉप मरम्मत के लिए सर्विस सेंटर भेजा था। अगस्त में पंडित रवि शंकर ने इस मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी। इस मामले में जांचकर्ताओं का शक मुंबई में रहने वाले एक शख्स पर है।

ग्लैमरस अंदाज में अनुष्का शंकर कहा जा रहा है कि तथाकथित ब्लैकमेलर ने अनुष्का को कई ईमेल भेजे हैं जिनमें से कुछ भारत के बाहर से भी भेजे गए। ऐसे ही एक ईमेल में तस्वीरें के बदले एक लाख डॉलर की मांग भी की गई। लेकिन जांचकर्ताओं का कहना है कि आईपी अड्रेस और जीपीआरएस कनेक्शन के डीटेल से पता चला है कि यह ईमेल भारत से ही भेजे गए हैं।

ओरहो गया हिन्दी का श्राद्ध्

औरहो गया हिन्दी का श्राद्ध्
हिन्दी वालों ने कर दिया हिन्दी का श्राद्ध् तथा एक साल के लिए कर दी सरकारी दफ्तरों से हिन्दी की छुट्टी । यह कोई नई बात नहीं है, साठ साल से यही हो रहा है और अनन्त काल तक इसी प्रकार होता रहेगा । यह एक संयोग है कि इस साल श्राद्ध् अमावश्या तथा हिन्दी के सप्ताह मनाने का दिन एक ही था । सभी कार्यालयों के अध्यक्ष 14 सितम्बर को तो संदेश वाचन में व्यस्त थे या इंदिरा गांधी पुरस्कार की दौड में । हिन्दी सप्ताह मनाया गया तथा 14 सितम्बर से 18 सितम्बर तक यह आयोजन हुआ । बडी बडी बाते कही गई, बडे बडे भाषण और व्याख्यान दिए गए । हिन्दी के सम्मान में सभी ने गुणगान कर अपने कर्त्तव्य की इतिश्री की । अपने अपने विभागाध्यक्ष से इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पुरस्कार प्राप्त किया और हिन्दी को एक साल के लिए खूंटी पर टांग दिया अब यही सबकुछ अगले साल होगा ।
सरकारी कार्यालयों में हिन्दी में सर्वोत्कृष्ट कार्य करने के लिए हर साल की तरह इस साल भी स्व. इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार भारत की महामहिम राष्ट्रपति महोदया के कर-कमलों से पाकर कार्यालयाध्यक्ष धन्य हो गए लेकिन किस कीमत पर, केवल झूठ के सहारे । धारा 3(3) का शत प्रतिशत अनुपालन दिखाया गया जबकि जो कागजात उन कार्यालयों से कंप्यूटर से जॅनरेट होते है , वे सभी केवल और केवल अंग्रेजी में ही जारी हो रहे है । मैं इस तथ्य को इसलिए कह रहा हूं कि यह मामला संसदीय राजभाषा समिति की अनेकानेक बैठकों में उठा है और इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार पाने वाले कार्यालयाध्यक्षों ने संसदीय राजभाषा समिति के समक्ष यह स्वीकार किया है कि उनके यहां राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) का अनुपालन नहीं हो पा रहा है विशेषकर कंप्यूटर जनित दस्तावेज तो केवल अंग्रेजी में जारी हो रहे है । इस तथ्य के बाद भी इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार दिया जाना शायद स्व. इंदिरा गांधी जी को कभी भी स्वीकार नहीं होता । क्या इस तथ्य पर राजभाषा विभाग गौर करेगा कि इसकी इंक्वारी सीबीआई से कराई जाए और झूटे आंकडे जिन कार्यालयों ने दिये है उस आंकडों के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने वाले अधिकारी के विरूद्ध् कडी कार्रवाई हो तो शायद भारत का आम आदमी अपनी भाषा के कार्यान्वयन का सपना देख सके । अन्यथा प्रणाम राजभाषा विभाग को और उनके ऐसे अधिकारियों को जो केवल कुछ गिफ्ट लेकर इस प्रकार का घृणित अपराध करते है कि अपनी भाषा के प्रति ही भृष्ट आचरण करते हैं । मैं ऐसे विभागो को भी प्रणाम करता हूं जो झूटे आंकडे देकर पुरस्कृत हो रहे हैं । वे सभी धन्य हैं ।

सगे बेटे ने बैंक मैनेजर के साथ मिलकर मां के खाते से लाखों रुपये निकाल लिए

सगे बेटे ने बैंक मैनेजर के साथ मिलकर मां के खाते से लाखों रुपये निकाल लिए । आरोप है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने नियम कानून को तक पर रखकर पेंशन खाते में अवैध रूप से उनके बेटे का नाम जोड़ दिया और खाते पर इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी मुहैया करा दी। महत्वपूर्ण है कि पेंशन खाते से रकम निकालने की अनुमति बैंक अधिकारी पेंशनर की उपस्थिति सुनिश्चित करने के बाद ही देते हैं। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पलवल की कृष्णा कॉलोनी में रहने वाली राजवती का एसबीआई बैंक में पेंशन का अकाउंट है। 3 जुलाई को वह अपने खाते से रुपये निकालने गईं तो पता चला कि उनका खाता इस ब्रांच से फरीदाबाद के सेक्टर-21 सी स्थित एसबीआई ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया गया है। एसबीआई के अधिकारियों ने राजवती को बताया कि उनके खाते से पांच लाख रुपये निकाल लिए गए हैं। राजवती ने दावा किया कि उन्होंने इतनी बड़ी रकम नहीं निकाली है। जब राजवती ने पलवल में बैंक अधिकारियों से बात की तो उन्हें फरीदाबाद जाने को कहा गया। वह फरीदाबाद के सेक्टर-21 सी स्थित एसबीआई ब्रांच पहुंची। वहां मैनेजर ने बताया कि वह अपने बेटे मंदीप के साथ आई थीं और यह रकम निकाली, जबकि राजवती का कहना था कि वह पहली बार इस ब्रांच में आई हैं। राजवती का कहना है कि एसबीआई की फरीदाबाद ब्रांच के मैनेजर ने उनके पेंशन खाते में उनके बेटे मंदीप का नाम भी जोड़ दिया। इस खाते पर इंटरनेट बैंकिंग सुविधा भी उपलब्ध करा दी। महत्वपूर्ण है कि पेंशन खाते में किसी और व्यक्ति का नाम नहीं जोड़ा जा सकता है। राजवती ने आरोप लगाया कि मंदीप ने बैंक मैनेजर की मिलीभगत से उनके खाते से पांच लाख रुपये निकाले। तीनों ने उनके नाम से झूठे कागजात बनाए। इन कागजों में जीपीए, पैन कार्ड समेत दूसरे कागजात शामिल हैं। इन पर उनके साइन नहीं हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Tuesday, September 15, 2009

कॉमनवेल्थ गेम्स : परियोजनाएं या तो लेट हैं या फिर शुरू ही नहीं हो पाई हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारियों को लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के अध्यक्ष माइकल फेनेल की चिंता पूरी तरह से जायज नजर आ रही है। गेम्स के लिए चल रहीं कुल 35 परियोजनाओं में से आधा दर्जन को छोड़ बाकी परियोजनाएं या तो लेट हैं या फिर शुरू ही नहीं हो पाई हैं। अक्षरधाम के निकट बन रहा गेम्स विलेज भी समय पर तैयार हो पाएगा कहना मुश्किल है। बिजली - पानी के पूरे इंतजाम नहीं हैं। अब तक बसों का ही अता - पता नहीं है तो ट्रांसपोर्ट सिस्टम कैसे दुरुस्त होगा ? एयरपोर्ट के लिए तैयार किया जा रहा वॉटर प्लांट मंदी की मार झेल रहा है। सड़कें बदहाल हैं , कई रेलवे ओवर ब्रिज लटके पड़े हैं। ऐसे में फेनेल का प्रधानमंत्री डॉ । मनमोहन सिंह का हस्तक्षेप चाहना भी ठीक लगता है। कवि की चुटकी :

खतरे की घंटी पर संतुष्ट हमारी शीला अंटी

स्टेडियम टारगेट से पीछे अगले महीने अक्टूबर में कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन की टीम तैयारियों का जायजा लेने दिल्ली आ रही है। इस टीम में कॉमनवेल्थ गेम्स के सभी 70 देशों के सदस्य आ रहे हैं। सभी तैयारियां लेट चल रही हैं। गेम्स विलेज में सिर्फ ढांचा खड़ा किया गया है। बाकी कामबाकी है। त्यागराज स्टेडियम को छोड़ कर छत्रसाल स्टेडियम , नेहरू स्टेडियम , यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स , डॉ . करणी सिंह शूटिंग रेंज , साकेत स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स सहित सभ टारगेट से पीछे चल रहे हैं। राजधानी में कई सरकारी एजेंसियां होने के कारण 16 रेलवे ओवर ब्रिज किसी न किसी विवाद में फंसे हैं। एजेंसियों की आपसी खींचतान के कारण इन्हें पूरा करने में दिक्कतें आ रही हैं। न ब्यूटीफिकेशन , न बिजली गेम्स के लिए तैयार हो रहे स्थलों के आसपास 12 सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जाना है , ये काम भी आपसी खींचतान में फंसा हुआ है। गेम्स के दौरान बिजली कहां से आएगी , इस पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। पूरी तरह गेम्स के लिए तैयार किया जा रहे 1500 मेगावॉट क्षमता के बवाना पावर प्लांट में अभी 30 फीसदी तक ही काम हुआ है। प्लांट में कंट्रोल पैनल तक नहीं बना है। दादरी पावर प्लांट गैस के लिए जूझ रहा है। दामोदर वैली कॉरपोरेशन से भी बिजली की आस नजर नहीं आ रही है। जहां तक पानी का सवाल है तो इंटरनैशनल एयरपोर्ट के लिए तैयार किए जा रहे 50 एमजीडी के द्वारका वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर भी बादल मंडरा रहे हैं। प्लांट को तत्काल 300 करोड़ रुपये चाहिए , लेकिन जल बोर्ड के पास पैसा नहीं है। ऐसे में प्लांट का काम धीमा चल रहा है। 29 होटलों का काम शुरू नहीं मंदी के कारण होटलों की 29 साइटों में से काफी सारी साइटों पर काम ही शुरू नहीं हो पाया है। लो फ्लोर बसों का अभी तक कोई अता - पता नहीं है , ऐसे में ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। ये सारी चिंताएं गेम्स की तैयारियों पर ग्रहण लगा रही हैं।

Sunday, September 13, 2009

इच्छुक कैदियों से पैसे लेकर करीब एक महीने तक फिल्म दिखाते रहे

तिहाड़ जेल में अभी तक चोरी-छिपे बीड़ी, अफीम और गांजा ही बिकते थे, लेकिन अब ब्लू फिल्म दिखाने का भी धंधा शुरू हो गया है। कुछ कैदियों ने यह कारनामा किया है। यह कैदी ब्लू फिल्म देखने के इच्छुक कैदियों से पैसे लेकर करीब एक महीने तक फिल्म दिखाते रहे, लेकिन जेल प्रशासन की नींद तब टूटी जब यह मामला काफी कैदियों के बीच चर्चा का विषय बन गया। आनन-फानन में तिहाड़ की सभी जेलों में छापे मारे गए। चार कैदियों से 10 पेन ड्राइव मिलीं, जिनमें ब्लू फिल्म लोड थीं। अब जेल प्रशासन इस मामले को दबाने में जुटा है। सूत्रों का कहना है कि ब्लू फिल्म दिखाने का यह धंधा तिहाड़ की जेल नंबर-2 और 3 में चल रहा था। यहां के चार कैदियों ने कहीं से 10 पेन ड्राइव का इंतजाम किया और इनमें ब्लू फिल्में लोड कर लीं। अभी यह साफ नहीं है कि ब्लू फिल्में कहां से आईं, लेकिन आशंका है कि ये फिल्में जेल सुपरिंटेंडेंट के कंप्यूटरों से ही लोड की गईं, क्योंकि जेल में सिर्फ जेल सुपरिंटेंडेंट के कंप्यूटरों में ही इंटरनेट कनेक्शन है। सूत्रों के मुताबिक, पेन ड्राइव में ब्लू फिल्में लोड करने के बाद इन चारों कैदियों ने दोनों जेलों की लाइब्रेरी में रखे कंप्यूटरों पर इन्हें दूसरे कैदियों को दिखाना शुरू कर दिया। जेलों की लाइब्रेरी में कंप्यूटर कैदियों को सिखाने के लिए हैं। कंप्यूटरों की मदद से गरीब कैदियों के लिए कोर्ट कार्यवाही के लिए डॉक्युमेंट भी तैयार किए जाते हैं। सूत्रों ने बताया कि पहले तो ब्लू फिल्में कैदियों को फ्री में दिखाई गईं लेकिन बाद में दो मिनट की मूवी दिखाने के लिए 100 रुपये और 5 मिनट की मूवी दिखाने के लिए यह कैदी इच्छुक कैदी से 150 रुपये ले रहे थे। दोनों जेलों में ब्लू फिल्म देखने वाले कैदियों की संख्या में इजाफा होता गया। करीब एक महीने तक ऐसा चलता रहा। सूचना मिलने पर जेल प्रशासन ने सभी जेलों में रात में छापे मारे। छापे के दौरान सभी जेलों की लाइब्रेरी में लगे कंप्यूटरों की जांच की गई। इस दौरान जेल नंबर-2 में तीन कैदियों के पास 6 और जेल नंबर-3 में एक कैदी के पास 4 पेन ड्राइव मिलीं। इन पेन ड्राइव की जांच की गई तो उनमें सिर्फ ब्लू फिल्में थीं। इस मामले में तिहाड़ जेल के प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि जेल में ब्लू फिल्म दिखाने वाला कोई मामला उनकी जानकारी में नहीं आया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि जेल प्रशासन इस बात को दबा रहा है। चारों कैदियों पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची।

सेक्टर-12 मेट्रो चौराहे के पास शुक्रवार रात का एक नजारा। सड़क पर गिरे हुए एक युवक की दो लड़कियां जमकर पिटाई कर रही हैं। उसे जमकर गालियां भी दे रही हैं। यह देख लोगों की भीड़ जुट गई। खबर फैली कि दो लड़कियों ने बहादुरी दिखाते हुए चेन छीन कर भाग रहे एक स्नैचर को दबोच लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची। जिस युवक की पिटाई हो रही थी उसे पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। घटना की जानकारी के लिए दोनों युवतियों को भी थाने लाया गया। युवक से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने राज खोला कि ये दोनों लड़कियां कॉलगर्ल हैं। वह बहादुरी का कोई कारनामा नहीं कर रही थीं, बल्कि तय हुई रकम की वसूली का 'प्रयास' कर रही थीं। इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उन दो ऑटो ड्राइवरों को भी गिरफ्तार किया जो उन्हें दिल्ली से नोएडा ले आए थे। अब पुलिस इनके पूरे रैकेट का पता लगा रही है। हालांकि इस केस में पुलिस को कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं, लिहाजा इन पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पूछताछ में चौंकाने वाली बात आई है कि पकड़ी गई दोनों कॉलर्गल्स दिल्ली के एक कॉलेज की स्टूडेंट हैं। दोनों को शुक्रवार देर रात ही महिला थाने में भेज दिया गया। इस मामले में पकड़ा गया युवक परसेन है। उसने अपने एक अन्य साथी से मिलकर 2-2 हजार रुपये में दिल्ली इन कॉलर्गल्स को शुक्रवार रात नोएडा बुलाया था। दिल्ली से ऑटो के जरिए नोएडा आने का खर्च भी दोनों युवकों को देना था। शुक्रवार रात दोनों कॉलगर्ल सेक्टर-12 मेट्रो चौराहे के पास पहुंची। दोनों युवक काफी देर तक उनके साथ टहलते रहे। इसे देख दोनों कॉलगर्ल ने उनसे तय हुए रुपयों की मांग की और लौटने की बात कही। इसी बात को लेकर इनमें विवाद हो गया। मामला तूल पकड़ने पर दोनों कॉलगर्ल गाली गलौच करने लगीं। इसी दौरान एक युवक फरार हो गया, जबकि परसेन नामक युवक को सड़क पर ही दोनों कॉलगर्ल ने गिरा दिया और पिटाई शुरू कर दी। वहां मौजूद लोगों ने इस बारे में सेक्टर-24 थाने में सूचना दी कि किसी स्नैचर को दबोच कर दो लड़कियां पिटाई कर रही हैं। पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची। मामले का जब खुलासा हुआ तो पुलिस ने दोनों ऑटो ड्राइवर रवि और राजू को गिरफ्तार कर लिया।

Thursday, September 10, 2009

करीब 5 हजार हिंदू तालिबान के डर से भाग कर भारत आ गए

पिछले चार सालों में पाकिस्तान से करीब 5 हजार हिंदू तालिबान के डर से भाग कर भारत आ गए, कभी वापस न जाने के लिए। अपना घर, अपना सबकुछ छोड़कर, यहां तक की अपना परिवार तक छोड़कर, आना आसान नहीं है। लेकिन इन लोगों का कहना है कि उनके पास वहां से भागने के अलावा कोई चारा नहीं था। 2006 में पहली बार भारत-पाकिस्तान के बीच थार एक्सप्रेस की शुरुआत की गई थी। हफ्ते में एक बार चलनी वाली यह ट्रेन कराची से चलती है भारत में बाड़मेर के मुनाबाओ बॉर्डर से दाखिल होकर जोधपुर तक जाती है। पहले साल में 392 हिंदू इस ट्रेन के जरिए भारत आए। 2007 में यह आंकड़ा बढ़कर 880 हो गया। पिछले साल कुल 1240 पाकिस्तानी हिंदू भारत जबकि इस साल अगस्त तक एक हजार लोग भारत आए और वापस नहीं गए हैं। वह इस उम्मीद में यहां रह रहे हैं कि शायद उन्हें भारत की नागरिकता मिल जाए, इसलिए वह लगातार अपने वीजा की अवधि बढ़ा रहे हैं। गौर करने लायक बात यह है कि यह आंकड़े आधिकारिक हैं, जबकि सूत्रों का कहना है कि ऐसे लोगों की संख्या कहीं अधिक है जो पाकिस्तान से यहां आए और स्थानीय लोगों में मिल कर अब स्थानीय निवासी बन कर रह रहे हैं। अधिकारियों का इन विस्थापितों के प्रति नरम व्यवहार है क्योंकि इनमें से ज्यादातर लोग पाकिस्तान में भयावह स्थिति से गुजरे हैं। वह दिल दहला देने वाली कहानियां सुनाते हैं।
मुनाबाओ रेलवे स्टेशन के इमिग्रेशन ऑफिसर हेतुदन चरण का कहना है, 'भारत आने वाले शरणार्थियों की संख्या अचानक बढ़ गई है। हर हफ्ते 15-16 परिवार यहां आ रहे हैं। लेकिन इनमें से कोई भी यह स्वीकार नहीं करता कि वह यहां बसने के इरादे से आए हैं। लेकिन आप उनका सामान देखकर आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि वह शायद अब वापस नहीं लौटेंगे।' राना राम पाकिस्तान के पंजाब में स्थित रहीमयार जिले में अपने परिवार के साथ रहता था। अपनी कहानी सुनाते हुए उसने कहा- वह तालिबान के कब्जे में था। उसकी बीवी को तालिबान ने अगवा कर लिया। उसके साथ रेप किया और उसे जबरदस्ती इस्लाम कबूल करवाया। इतना ही नहीं, उसकी दोनों बेटियों को भी इस्लाम कबूल करवाया। यहां तक की जान जाने के डर से उसने भी इस्लाम कबूल कर लिया। इसके बाद उसने वहां से भागना ही बेहतर समझा और वह अपनी दोनों बेटियों के साथ भारत भाग आया। उसकी पत्नी का अभी तक कोई अता पता नहीं है। एक और विस्थापित डूंगाराम ने कहा- पिछले दो सालों में हिंदुओं के साथ अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं खासकर परवेज़ मुशर्रफ के जाने के बाद। अब कट्टरपंथी काफी सक्रिय हो गए हैं... हम लोगों को तब स्थायी नौकरी नहीं दी जाती थी, जब तक हम इस्लाम कबूल न कर लें। बाड़मेर और जैसलमेर में शरणार्थियों के लिए काम करने वाले सीमांत लोक संगठन के अध्यक्ष हिंदू सिंह सोढ़ा कहते हैं- भारत में शरणार्थियों के लिए कोई पॉलिसी नहीं है। यही कारण है कि पाकिस्तान से भारी संख्या में लोग भारत आ रहे हैं। सोढ़ा ने कहा- पाकिस्तान के साथ बातचीत में भारत सरकार शायद ही कभी पाकिस्तान में हिदुंओं के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार व अत्याचार का मुद्दा नहीं उठाती है। उन्होंने कहा- 2004-05 में 135 शरणार्थी परिवारों को भारत की नागरिकता दी गई, लेकिन बाकी लोग अभी भी अवैध तरीके से यहां रह रहे हैं। यहां पुलिस इन लोगों पर अत्याचार करती है। उन्होंने कहा- पाकिस्तान के मीरपुर खास शहर में दिसंबर 2008 में करीब 200 हिदुओं को इस्लाम धर्म कबूल करवाया गया। बहुत से लोग ऐसे हैं जो हिंदू धर्म नहीं छोड़ना चाहते लेकिन वहां उनके लिए सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं।

Tuesday, September 8, 2009

सरकार के फैसले के खिलाफ विद्रोह

देश के बाहर खुफिया सूचनाएं जमा करने वाली महत्वपूर्ण एजंसी 'रिसर्च ऐंड अनैलिसिस विंग' (रॉ) के अधिकारियों ने सरकार के फैसले के खिलाफ विद्रोह कर दिया है। अपने से जूनियर अफसर को प्रमोशन देकर ऊपर बैठाए जाने से नाराज रॉ के अधिकारी लामबंद हो गए हैं। सात सीनियर अधिकारी विरोध स्वरूप छुट्टी पर चले गए हैं। सूत्रों के मुताबिक हालात की गंभीरता को देखते हुए कैबिनेट सचिवालय ने आदेश जारी किया है कि अगले हफ्ते तक विभागीय प्रमोशन कमिटी की बैठक बुलाई जाए। इस बैठक में छुट्टी पर गए सात अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारियों की प्रमोशन पर विचार किया जाएगा। सारा विवाद मणिपुर कैडर के 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी ए. बी. माथुर की रॉ में नियुक्ति को लेकर है। सरकार ने माथुर को प्रमोशन देकर रॉ में स्पेशल सेक्रटरी नियुक्त किया है। इस नियुक्ति में रॉ के अपने कैडर के अधिकारियों की वरिष्ठता की अनदेखी की गई है। रॉ के जिन अफसरों को प्रमोशन प्रभावित हुई है, उनमें 1973 बैच पी. एम. हबलीकर और चक्र सिन्हा भी शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबक नाराज अफसरों ने अपने मुखिया के. सी. वर्मा को अपने फैसले से अवगत करा दिया था। वर्मा की पहल पर कैबिनेट सचिवालय ने अगले सप्ताह विभागीय कमिटी की बैठक बुलाने का आदेश दिया है। रॉ में बाहरी अधिकारियों का मुद्दे लंबे समय से एक समस्या बना हुआ है। इसकी शुरुआत तब हुई थी, जब इंटेलीजेंस ब्यूरो के स्पेशल डाइरेक्टर ए. एस. दौलत को रॉ का चीफ बनाया गया था। 2005 में मनमोहन सरकार ने जब केरल के पुलिस महानिदेशक पी. के. एच. थाराकन को रॉ का नेतृत्व सौंपा था तो उस समय रॉ के तत्कालीन विशेष सचिव जे. के. सिन्हा ने विरोध में इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद 1970 बैच के आईएएस अफसर अशोक चतुर्वेदी रॉ के चीफ बनाए गए थे। उस समय अम्बर सेन को सुपरसीड किया गया था। रॉ का अपना अलग कैडर है। रॉ अलाइड सर्विसेज (आरएएस) कैडर के अफसरों को इस प्रतिष्ठित एजंसी में वरीयता मिलती रही है। आईएएस और आईपीएस से रॉ में आने वाले अफसरों की वरीयता क्रम में सबसे नीचे रखा जाता है। उन्होंने कोई वरिष्ठता लाभ भी नहीं दिया जाता है। इन हालात में माथुर की नियुक्ति ने बवाल खड़ा कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि यदि तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो यह मुद्दा गंभीर रूप ले सकता है।

शशि थरूर ने अपने बयान में कहा है कि वे तो ताज होटल 1 सितंबर को ही छोड़ चुके हैं।

फाइव स्टार होटेलों में रहने को लेकर हो रही आलोचना के बाद विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा और विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर गेस्ट हाउसों में रहने चले गए हैं। इसके पहले प्रणब मुखर्जी ने भी इस बारे में पूछे जाने पर कहा था कि मैंने कृष्णा और थरूर को अपने गेस्ट हाउसों में जाने की सलाह दी थी। उन्होंने मंत्रालयों को सरकारी खर्च कम करने का आदेश देने के मद्देनजर संवाददाताओं के सवालों के जवाब में यह टिप्पणी की। हालांकि दोनों मंत्रियों का कहना है कि वे होटलों में अपने खर्चे से रह रहे थे। शशि थरूर ने अपने बयान में कहा है कि वे तो ताज होटल 1 सितंबर को ही छोड़ चुके हैं।
गौरतलब है कि सोमवार को वित्त मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों को नोटिस जारी कर कहा था कि वे अपने खर्चों में 10 पर्सेंट तक की कटौती करें। मंत्री विदेशों का दौरा कम करें। मंत्री न तो फाइव स्टार होटलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और न फाइव स्टार होटलों में रहें। किसी भी प्रदेश के दौरे में वे सरकारी भवन में ही रहें। यहां पत्रकारों से बातचीत में प्रणब मुखर्जी ने कहा, 'दोनों मंत्रियों से होटेल को खाली करने का अनुरोध किया गया है। वे जिन राज्यों से चुनाव जीतकर आए हैं, उन राज्यों के सरकारी भवनों में रह सकते हैं। इसके अलावा दोनों विदेश मंत्रालय से मंत्री है और हैदराबाद हाउस में मंत्रालय का गेस्ट हाउस भी बना हुआ है। दोनों मंत्री चाहे तो वहां रह सकते हैं।' एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि दोनों मंत्री होटेल के कमरों को मंगलवार को ही खाली करने पर सहमत हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार एस. एम. कृष्णा फॉरेन सर्विस इंस्टिट्यूट (एफएसआई) गेस्ट हाउस जा रहे हैं। कृष्णा मौर्या के जिस सुइट (कमरे) में रह रहे थे, उस प्रतिदिन का किराया एक लाख रुपये था। लोकसभा चुनावों से पहले दो नेताओं ने अपनी कुल संपत्ति 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई है। दोनों मंत्रियों का मानना है कि होटेलों में रहने का पूरा खर्च उन्होंने खुद उठाया है। मगर उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि होटल बिल कितने का दिया। इस मामले में दोनों का तर्क यह है कि दोनों को जो बंगला दिया गया है, उसकी मरम्मत का काम चल रहा है। यही कारण है कि उन्हें होटेल में रहना पड़ा। इधर कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में प्रणब मुखर्जी के बयान को सही बताया है। कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी का कहना है कि सरकार खर्चों में कमी का ऐलान कर रही है। ऐसे में अगर मंत्री फाइव स्टार होटलों में रहेंगे तो इसका गलत संदेश गलत जाएगा। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने इन दोनों मंत्रियों के होटलों का बिल नहीं दिया है।

Thursday, September 3, 2009

राजशेखर रेड्डी की मौत

चमत्कार की उम्मीदें, उम्मीदें ही रह गईं और बुरी आशकाएं हकीकत बन गईं। हेलिकॉप्टर हादसे में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई। एस. राजशेखर रेड्डी की मौत हो गई। उनके साथ हेलिकॉप्टर में हैदराबाद से चित्तूर के लिए रवाना हुए चार अन्य लोगों की भी लाशें मिल गई हैं। इस बीच आंध्र प्रदेश के मौजूदा वित्त मंत्री के . रोसैया को राज्य का कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाया गया है। हादसे में मुख्यमंत्री के साथ जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें प्रधान सचिव सुब्रमण्यम , मुख्य सुरक्षा अधिकारी ए . एस . सी . वेसले , पायलट कैप्टन एस . के . भाटिया और सह - पायलट कैप्टन एम . एस . रेड्डी शामिल हैं। बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे से ही मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर लापता था और उसके बाद भारत में अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। करीब 24 घंटे बाद गुरुवार सुबह वायु सेना की टीम को कुर्नूल से करीब 75 किलोमीटर पूरब में पहाड़ी पर हेलिकॉप्टर का मलबा मिला और थोड़ी ही देर में पांचों शव भी मिल गए। तस्वीरों में :
राजशेखर रेड्डी के निधन की औपचारिक घोषणा करते हुए गृहमंत्री पी . चिदबरंम ने बताया , ‘ दुर्घटना में हेलिकॉप्टर पूरी तरह टूट और जल गया। इससे उसमें सवार रेड्डी सहित पांच लोग के शरीर भी जल गए। दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का मलबा भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टरों ने कुर्नूल के पूरब आत्माकुर के नजदीक एक पहाड़ी की चोटी पर सुबह साढ़े आठ बजे देखा। ’ चिदंबरम ने बताया कि रेड्डी सहित हादसे में मारे गए सभी लोगों के शव अभी भी पहाड़ी पर हैं और उन्हें वहां से लाने के प्रयास जारी हैं। इसमें कितना समय लगेगा , यह नहीं कहा जा सकता। चिदंबरम ने कहा , ‘ मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी की मौत से हम गहरे सदमे हैं। यह बहुत बड़ा नुकसान है। हम मुख्यमंत्री और दुर्घटना में मारे गए अन्य लोगों के परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हैं। कार्यवाहक मुख्यमंत्रा के. रोसैया ने कहा है कि मुख्यमंत्री के पार्थिव शरीर को कल दफनाया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई नेताओं के भाग लेने की संभावना है।

Tuesday, September 1, 2009

चीन को भारत के 20-30 टुकड़े कर देने चाहिए।

हाल के अरसे में भारत के खिलाफ चीन की आक्रामकता में बढ़ोतरी होती दिखाई दी है। जहां जम्मू - कश्मीर के लेह इलाके में चीनी हेलिकॉप्टरों की घुसपैठ की घटनाएं हुई हैं , वहीं सिक्किम में नाथु - ला पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच हल्के संघर्ष की खबरें भी मिलीं। कुछ ही दिनों पहले एक चीनी थिंक टैंक ने यह सलाह अपनी सरकार को दी है कि चीन को भारत के 20-30 टुकड़े कर देने चाहिए। हालांकि इसी दौरान भारत - चीन के बीच सीमा विवाद सुलझाने के लिए वार्ताएं भी हुई हैं , पर इस बीच चीन की तरफ से घुसपैठ आदि की जो घटनाएं हुई हैं , उनसे चीन के व्यवहार और उद्देश्य को लेकर भ्रम पैदा होता है। यह भी पढ़ें :
खंडित भारत का उसे दिखे स्वप्न
हसीन चीनी थिंक टैंक - चाइना इंटरनैशनल इंस्टिट्यूट फॉर स्ट्रेटेजिक स्टडीज की वेबसाइट पर झान लू नामक लेखक ने लिखा है कि चीन अपने मित्र देशों - पाकिस्तान , बांग्लादेश , नेपाल और भूटान की मदद से तथाकथित भारतीय महासंघ को तोड़ सकता है। झान लू तमिल और कश्मीरियों को आजाद कराने और अल्फा जैसे संगठनों का समर्थन करने की बात भी कहते हैं। झान कहते हैं कि चीन बांग्लादेश को प . बंगाल की आजादी को समर्थन देने के लिए प्रोत्साहित करे , ताकि एक बांग्ला राष्ट्र का उदय हो सके। वह अरुणाचल प्रदेश में 90 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन को मुक्त कराने की सलाह भी देते हैं।
चीनी सरकार को सलाह देने वाले थिंक टैंक की यह वेबसाइट अधिकृत हो या नहीं , पर यह इस बात का प्रमाण तो है ही कि वहां के बुद्धिजीवी अभी भी भारत के बारे में क्या सोचते हैं। ऐसी व्याख्याएं करते वक्त वे यह भूल जाते हैं कि आजादी के बाद भारत के टूट जाने संबंधी उतने सिद्धांत सामने नहीं आए हैं जितने चीन के। चीन की टूट की भविष्यवाणी करने वालों में चीनी सरकार से असंतुष्ट , ताइवानी पृष्ठभूमि से लेकर अन्य श्रेणी के लोग भी शामिल हैं। ये चीन का विखंडन निश्चित मानते हैं। जापान में केनिची ओहमेइ ने लिखा है कि चीन के टूटने के बाद 11 गणराज्य पैदा हो सकते हैं , जो एक ढीलाढाला संघीय गणराज्य कायम कर लेंगे। 1993 में दो विद्वानों ने युगोस्लाविया से तुलना करते हुए चीन की संभावित टूट के प्रति आगाह किया था। उन्होंने केंद्रीय सरकार के वित्तीय केंद्रीकरण की नीति को युगोस्लाविया के समान मानते हुए कहा कि इस वजह से इस देश को एक रख पाना संभव नहीं होगा। सोवियत संघ एवं पूर्वी यूरोप में कम्युनिस्ट शासन के ध्वंस काल में अमेरिकी रक्षा विभाग ने चीन के भविष्य के आकलन के लिए एक 13 सदस्यीय पैनल का गठन किया , जिसमें बहुमत से चीन के बिखर जाने की बात कही गई थी। 1995 में यूनिवसिर्टी ऑफ कैलिफोनिर्या के प्रो . जैक गोल्डस्टोन ने फारेन अफेयर्स में लिखे अपने लेख ' द कमिंग चाइनीज कोलैप्स ' में कहा कि अगले 10 से 15 वर्षों में चीन के शासक वर्ग के सामने बड़ा संकट पैदा होगा। इसके संदर्भ में उन्होंने बुजुर्गों की बढ़ती आबादी , कर्मचारियों व किसानों का असंतोष और नेतृत्व के बीच मतभेद का संकट तथा वित्तीय कमजोरियों के कारण नेतृत्व की प्रभावकारी शासन करने की क्षमता में तेज गिरावट आदि का उल्लेख किया था। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के ही गॉर्डन सी . चांग ने अपनी पुस्तक - कमिंग कोलैप्स ऑफ चाइना में चीन की आर्थिक संस्थाओं की कमजोरियों का विस्तृत विश्लेषण करते हुए कहा है कि विश्व व्यापार संगठन में उसका प्रवेश उसके विघटन का कारण बन जाएगा।