Monday, September 24, 2012

जब पीएम को भाषण देने के लिए बढ़ते देखा तो मुझे गुस्सा आ ग

विज्ञान भवन में एक सेमिनार में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ कमीज उतारकर नारेबाजी करने वाले वकील संतोष कुमार सुमन का कहना है कि उनका इस तरह विरोध करने का कोई इरादा नहीं था। संतोष का कहना है कि दरअसल उन्हें पीएम को देखते ही गुस्सा आ गया था।

संसद मार्ग थाने से छूटने के बाद संतोष ने कहा, 'मैंने जब पीएम को भाषण देने के लिए बढ़ते देखा तो मुझे गुस्सा आ गया। मुझे लगा कि ऐसे भ्रष्ट पीएम को लोगों को संबोधित करने का अधिकार नहीं है। इसके बाद मैं मेज पर चढ़ गया और मैंने नारेबाजी शुरू कर दी।'

Wednesday, September 12, 2012

भ्रष्टाचार पर अपने सख्त रुख के लिए नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में जाने जाते हैं


गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी वीजा देने पर सात साल से लगे प्रतिबंध को हटवाने के लिए एक अमेरिकी सांसद ने मुहिम शुरू की है। विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को लिखे पत्र में सांसद ने कहा है, 'जिस बात को लेकर मोदी को वीजा देने से इन्कार किया गया है, उसका कोई आधार नहीं है और यह अमेरिकी कानून से मेल भी नहीं खाता।' सांसद का कहना है कि अमेरिका मोदी से बहुत कुछ सीख सकता है।

इलिनॉयस से रिपब्लिकन सांसद जोए वाल्श ने कहा, 'भ्रष्टाचार पर अपने सख्त रुख के लिए नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। उनके प्रयासों के चलते ही गुजरात की तरक्की की मिसाल दी जाती है। मोदी को वीजा देने से इनकार करने के बजाय हमें उन्हें अमेरिका आमंत्रित करना चाहिए।

वाल्श एक विवादास्पद हस्ती रहे हैं, जो अपने सरकार विरोधी विचारों के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, शिकागो में भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय के जो लोग मोदी का समर्थन करते हैं उनके बीच वाल्श बेहद लोकप्रिय हैं।

1999 में एयर इंडिया के विमान IC-814 के अपहरण में मेहराजुद्दीन का अहम रोल था


जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को कंधार विमान अपहरण कांड के गुनहगारों में से एक आतंकवादी मेहराजुद्दीन उर्फ जावेद को गिरफ्तार कर लिया है। वह पिछले 20 साल से कश्मीर में सक्रिय था।

1999 में एयर इंडिया के विमान IC-814 के अपहरण में मेहराजुद्दीन का अहम रोल था। उसने प्लेन को हाइजैक करमें में आतंकवादियों की मदद की थी। देशभर में हुई कई आतंकी वारदातों से भी उसके जुड़े होने की आशंका है। यह भी बताया जा रहा है कि उसके अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी संबंध हैं।

सूत्रों के मुताबिक मेहराजुद्दीन फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन का सदस्य नहीं है, लेकिन वह विभिन्न आतंकवादी संगठनों के बीच तालमेल का काम करता था। इसके अलावा वह पाकिस्तान के लिए भी जासूसी करता था। वह कुछ साल नेपाल में भी रहा।

Monday, September 10, 2012

देशद्रोह और अन्य आरोपों मंे पकड़े गए कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी (25) को हिरासत में रखने से पैदा हुए विवाद


देशद्रोह और अन्य आरोपों मंे पकड़े गए कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी (25) को हिरासत में रखने से पैदा हुए विवाद के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी कस्टडी बढ़ाने से इनकार कर दिया। असीम ने देशद्रोह का आरोप हटाए जाने तक जमानत मांगने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने त्रिवेदी को दो हफ्ते की जुडिशल कस्टडी में जेल भेज दिया। कांग्रेस ने त्रिवेदी की गिरफ्तारी को प्रशासन की अति सक्रियता करार देते हुए कहा कि इस मामले को जरूरत से ज्यादा तूल दिया गया। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर आप सारी चीजों को ताक पर नहीं रख सकते। वहीं, सूचना व प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि संविधान ने हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी है तो यह भी कहा है कि भारतीय नागरिक होने के नाते हम सभी को राष्ट्रीय चिह्नों का आदर करना चाहिए।

Friday, September 7, 2012

सूचना एवं प्रसरण राज्यमंत्री एस. जगतरक्षकन ने तो अलॉटमें

 कांग्रेसी नेता सुबोध कांत सहाय और विजय दर्डा के बाद दो और नेताओं का नाता 2005-2009 के बीच कोयला ब्लॉक आवंटन पाने वालीं कंपनियों से जुड़ गया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता प्रेम चंद गुप्ता के बेटों ने उस समय कोयला ब्लॉक के लिए आवेदन किया था जब वह केंद्र सरकार में कंपनी मामलों के मंत्री थे। गुप्ता का बेटा स्टील के कारोबार में बिल्कुल नया था, इसके बावजूद उन्हें ब्लॉक मिल गया।

सूचना एवं प्रसरण राज्यमंत्री एस. जगतरक्षकन ने तो अलॉटमेंट से पांच दिन पहले जेआर पावर नामक कंपनी बनाई और सरकारी कंपनी पुड्डुचेरी इंड्स्ट्रियल प्रमोशन डिवलपमेंट ऐंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (पीआईपीडीआईसी) के साथ एमओयू साइन करके 17 जनवरी 2007 को कोल ब्लॉक के लिए दावेदारी ठोक दी। 25 जुलाई को कंपनी को उड़ीसा के नैनी में कोल ब्लॉक मिल गया और एक महीने के भीतर ही जेआर पावर ने अपनी हिस्सेदारी हैदराबाद की कंपनी केएसके एनर्जी वेंचर्स को बेच दी, जिससे इस कंपनी को ब्लॉक से कोयला निकालने का अधिकार मिल गया।