Monday, April 29, 2013

कोयला घोटाले पर भी खूब हंगामा हुआ


लद्दाख में चीनी सैनिकों की घुसपैठ के मुद्दे पर सोमवार को संसद में माहौल गर्म हो गया। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर बिफर पड़े। मुलायम ने चीन को भारत का दुश्मन नंबर वन बताते हुए कहा कि चीनी सैनिकों को लद्दाख से तुरंत खदेड़ा जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से ढीले रवैये पर जवाब मांगते हुए कहा कि सरकार इतना डर क्यों रही है। मुलायम सिंह के साथ विपक्ष के दूसरे सांसदों ने भी इस मुद्दे पर सरकार से कड़ाई से कदम उठाने की मांग की।
लोकसभा में चीनी घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए मुलायम के तेवर बेहद सख्त थे। इस घटना पर बेहद तमतमाए हुए दिख रहे मुलायम ने कहा कि आज हमारा सबसे बड़ा दुश्मन पाकिस्तान नहीं चीन है। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार लद्दाख से चीन के सैनिकों को बाहर निकालने से इतना डर क्यों रही है?
 
मुलायम ने कहा कि चीन के सैनिकों को तत्काल लद्दाख से खदेड़ दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इससे चीन के साथ युद्ध होता है हो तो हो जाए। हमारी सेनाएं भी कमजोर नहीं हैं। मुलायम ने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के चीन दौरे को भी फिजूल करार दिया। इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले भी समाजवादी सदस्यों ने चीनी घुसपैठ के मुद्दे को उठाते हुए खूब हंगामा किया। वे आसन के समीप आ गए। एसपी के सदस्यों का कहना था कि चीन धीरे धीरे भारत के क्षेत्र पर कब्जा कर रहा है।
संसद में चीनी घुसपैठ के अलावा कोयला घोटाले पर भी खूब हंगामा हुआ। सदन में 'पूरी कांग्रेस काली' है जैसे नारे गूंजते रहे। प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग और अलग तेलंगाना राज्य के गठन के मुद्दे पर सदस्यों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बार दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।

सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट में सरकार ने बदलाव करवाया


 अब यह बात सामने आ गई है कि कोयला घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट में सरकार ने बदलाव करवाया था। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने खबर दी है कि पहले कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने बदलाव किया और फिर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) व कोयला मंत्रालय के अधिकारियों ने सीबीआई के साथ मिलकर स्टेटस रिपोर्ट में फेरबदल किया।

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि जांच रिपोर्ट में कहां-कहां बदलाव हुए थे। जांच एजेंसी ने बंद लिफाफे में मूल और संशोधित दोनों रिपोर्टें दी थीं। 6 मार्च को सीबीआई ने पहली स्टेटस रिपोर्ट सौंपी थी और 26 अप्रैल को सीबीआई डायरेक्टर रंजीन सिन्हा के ऐफिडेविट के साथ अदालत को दूसरी स्टेटस रिपोर्ट दी गई। एक अधिकारी ने बताया कि पहली रिपोर्ट और दूसरी रिपोर्ट को देखने पर पता चलता है कि करीब 15-20% तक बदलाव किए गए हैं।

पहले सरकार ने अनौपचारिक तौर पर कहा था कि रिपोर्ट में बदलाव नहीं किए गए थे, केवल कुछ गड़बड़ियों को ठीक किया गया था। जस्टिस आर. एम. लोढ़ा की बेंच सुप्रीम कोर्ट 30 अप्रैल को इस मामले की सुनवाई करेगी। ऐसे में सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा के ऐफिडेविट के साथ लगी रिपोर्ट सरकार के लिए बड़ी परेशानी बन सकती है। 2जी पर जेपीसी की ड्राफ्ट रिपोर्ट पहले ही बड़ी सिरदर्दी बनी हुई है।

Wednesday, April 17, 2013

पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ को गिरफ्तार करने का आदेश दिया


 इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने जजों को बंधक बनाने के मामले में पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। जज ने जैसे ही मुशर्रफ की जमानत याचिका खारिज की और उनको गिरफ्तार करने का आदेश सुनाया, वह कोर्ट परिसर से भाग खड़े हुए।

मुशर्रफ सुनवाई खत्म होते ही सिक्युरिटी गार्ड्स के साथ अपने बुलेट प्रूफ गाड़ियों वाले काफिले की और भागे और कोर्ट परिसर से रवाना हो गए। इस दौरान कोर्ट परिसर में अफरातफरी मची रही। दरअसल मुशर्रफ को डर था कि कहीं उनकी वहीं पर गिरफ्तारी न हो जाए। उनके कोर्ट से जाने के बाद वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने मुशर्रफ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मुशर्रफ ने 2007 में अपने कार्यकाल में इमर्जेंसी लगाकर वर्तमान चीफ जस्टिस चौधरी इफ्तिखार सहित 60 जजों को बर्खास्त कर नजरबंद करवा दिया था। उनके सत्ता से हटने के बाद मुशर्रफ पर केस दर्ज किया गया था। शुक्रवार को इसी मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत नामंजूर कर गिरफ्तारी का आदेश सुनाया।

Monday, April 15, 2013

सोने की वायदा कीमत 2.95 फीसदी लुढ़ककर 10 ग्राम के लिए 27,100 रुपए हो गई


सोने की वायदा कीमत 2.95 फीसदी लुढ़ककर 10 ग्राम के लिए 27,100 रुपए हो गई है। ग्लोबल मार्केट में तेज गिरावट के बीच स्टॉकिस्टों की ताबड़तोड़ बिकवाली से सोने में गिरावट दर्ज की जा रही है। विदेशी बाजारों में सोने की कीमत पिछले 2 साल के निचले स्तर पर आ गई है। 

मल्टि-कमोडिटी एक्सचेंज पर जून के लिए गोल्ड डिलिवरी 825 रुपए कम होकर 27100 रुपए/10 ग्राम हो गई। यह पिछले साल मार्च से अब तक का सबसे निचला स्तर है।
 

अगस्त के लिए सोने की डिलिवरी 2.99 फीसदी यानी 850 रुपए लुढ़ककर 27493 रुपए/10 ग्राम हो गई। शनिवार को सोना 1250 रुपए/10 ग्राम की रेकॉर्ड गिरावट के बाद 28350 रुपए तक पहुंच गया था।
 

ऐनालिस्ट सोने की कीमतों में गिरावट के लिए फ्यूचर ट्रेड में बिकवाली को जिम्मेदार मानते हैं। सिंगापुर में सोना 3.9 फीसदी लुढ़ककर 1425.75 अमेरिकी डॉलर/आउंस पर पहुंच गया, जो कि अप्रैल 2011 के बाद से सबसे निचला स्तर है।

Thursday, April 4, 2013

भारत के 612 उद्योगपतियों ने विदेशों में फर्जी कंपनियां खोलकर टैक्स चोरी की



 ब्लैक मनी को लेकर देश में चल रही बहस के बीच इंटरनैशनल कंसोर्सियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (ICIJ) ने एक बड़ा खुलासा किया है। दावा किया गया है कि भारत के 612 उद्योगपतियों ने विदेशों में फर्जी कंपनियां खोलकर टैक्स चोरी की और अपने पैसों को खपाया है। इनमें एक कांग्रेस सांसद का नाम भी शामिल हैं। ICIJ ने 170 देशों के 1.2 लाख फर्म्स, ट्रस्ट और एजेंट्स के बारे में यह 'महाखुलासा' किया है।

ICIJ के इस खुलासे में कांग्रेस के लोकसभा सांसद विवेकानंद गद्दम और राज्य सभा सदस्य और किंगफिशर के मालिक विजय माल्या के नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा भारत के टॉप बिजनेमैन रविकांत रुइया, समीर मोदी, चेतन बर्मन, अभय कुमार ओसवाल, तेजा राजू, सौरभ मित्तल आदि के भी ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, कुक आइलैंड और समोआ जैसे टैक्स हेवन समझे जाने वाले देशों में फर्जी कंपनियां और खाते हैं।

इन देशों में पैसा लगाते हुए आरबीआई और FEMA के नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया गया है। ICIJ ने सभी की ट्रांजैक्शन डीटेल्स भी जारी की हैं।

Monday, April 1, 2013

नमकीन पानी में नहाने से ऑर्थराइटिस की वजह से पैदा हुआ दर्द कम हो सकता है


एक नए अध्ययन में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। अध्ययन के अनुसार नमकीन पानी में नहाने से ऑर्थराइटिस की वजह से पैदा हुआ दर्द कम हो सकता है। अध्ययन में यह भी पाया गया कि नमक का घोल जोड़ों के दर्द की चुभन को बिना किसी नकारात्मक प्रभाव के कम करता है।

रिपोर्ट में वैज्ञानिकों के हवाले से कहा गया है कि इस सफलता से जोड़ों में दर्द की परेशानी के मामले में काफी हेल्प मिल सकती है। लाखों लोग जोड़ों के दर्द से परेशान रहते हैं। कई बार कामकाजी व्यक्ति सुबह से शाम तक थक हार कर घर आता है तो उनके जोड़ो में दर्द शुरू हो जाता है। दर्द भी इतना कि सहन न हो। इसका सबसे सरल इलाज है, नमकीन पानी। पानी में खाने के नमक का भी प्रयोग किया जा सकता है।

मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी की एक टीम की अगुवाई में हुए अध्ययन में इस बात की जांच की गई कि किस तरह से दर्द के चुभन को काबू में किया जाता है। इस अध्ययन से जुड़ा पहला प्रयोग चूहों पर किया और इस टेस्ट में सफलता हासिल हुई।