जब अकोला की रहनेवाली चैताली की शादी यवतमाल जिले के देवेंद्र
मकोदे से तय हुई तो होने वाली दुल्हन ने अपने घर वालों से एक अजीबोगरीब रिक्वेस्ट
की। चैताली ने अपने ससुराल के घर के लिए एक टॉइलट की मांग की।
चैताली के होने वाले पति देवेंद्र पंचायत के लिए काम करते हैं और उनका फोटोग्राफी का एक छोटा से बिज़नस भी है। चैताली को जब पता चला कि ससुराल में टॉइलट नहीं है तो उन्होंने अपने घर वालों से कहा कि उन्हें बस यही तोहफा चाहिए।
चैताली ने बताया, 'जब शादी तय हुई तो मुझे इसके बारे में पता नहीं था लेकिन जैसे ही पता चला मैंने इसके बारे मम्मी-पाप से इसके बारे में बात की। मैंने उन्हें कहा कि मुझे शादी के तोहफे के तौर पर टीवी, फ्रिज या वॉशिंग मशीन नहीं चाहिए। मैं तो केवल एक रेडीमेड टॉइलट चाहती हूं जिसे मैं अपने नए घर ले जा सकूं।'
चैताली के मायके में शौचालय है इसलिए उनके पिता दिलिप गलाखे ने बेटी की बात मान ली। और शुक्रवार को हुई चैताली और देवेंद्र की शादी में उन्हें शौचालय का तोहफा दिया गया।
चैताली के होने वाले पति देवेंद्र पंचायत के लिए काम करते हैं और उनका फोटोग्राफी का एक छोटा से बिज़नस भी है। चैताली को जब पता चला कि ससुराल में टॉइलट नहीं है तो उन्होंने अपने घर वालों से कहा कि उन्हें बस यही तोहफा चाहिए।
चैताली ने बताया, 'जब शादी तय हुई तो मुझे इसके बारे में पता नहीं था लेकिन जैसे ही पता चला मैंने इसके बारे मम्मी-पाप से इसके बारे में बात की। मैंने उन्हें कहा कि मुझे शादी के तोहफे के तौर पर टीवी, फ्रिज या वॉशिंग मशीन नहीं चाहिए। मैं तो केवल एक रेडीमेड टॉइलट चाहती हूं जिसे मैं अपने नए घर ले जा सकूं।'
चैताली के मायके में शौचालय है इसलिए उनके पिता दिलिप गलाखे ने बेटी की बात मान ली। और शुक्रवार को हुई चैताली और देवेंद्र की शादी में उन्हें शौचालय का तोहफा दिया गया।
No comments:
Post a Comment