Tuesday, May 19, 2015

ऑटो वालों ने की पिटाई

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने सबसे पुख्ता वोट बैंक ऑटो ड्राइवर्स को जरा सी छूट क्या दी, उन्होंने राजधानी में गुंडई शुरू कर दी है। मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर शनिवार को करीब 15 ऑटो ड्राइवर्स ने एक युवक को बुरी तरह जख्मी कर दिया।  वजह थी मीटर से न चलने को लेकर युवक का विरोध।
गु़ड़गांव की एक मल्टीनैशनल कंपनी में काम करने वाले मयंक अग्रवाल ने बाताया ने जब उन्होंने एक ऑटो वाले से मीटर से चलने को कहा तो उसने साफ इनकार कर दिया। इस पर मयंक ने विरोध जताया और पुलिस को इसकी शिकायत करने की बात कही। मयंक का इतना कहना ही था कि वहां मौजूद करीब 15 ऑटोवालों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। 

मयंक ने बताया, 'रात करीब 9.30 बजे मैं मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचा। गेट नं. तीन से प्रेस इन्क्लेव रोड पर निकलकर मैंने ऑटोवालों से वहां से मुश्किल से दो किलोमीटर दूर तिकोना पार्क चलने के लिए पूछा। कुछ ने तो साफ मना कर दिया और कुछ ने दोगुना किराया मांगा। मैंने एक ऑटोवाले की बात का विरोध किया तो उसने कह दिया कि दूसरा कोई साधन देख लो।'
इसके बाद, मयंक ने वहीं पास में मौजूद एक ट्रैफिक कॉन्स्टेबल से मदद मांगी, लेकिन वह भी बेअसर रही। इसके बाद मयंक ने पुलिस को फोन लगाया ही था कि वहीं खड़ी एक महिला ने उन्हें तमाचा जड़ दिया। मयंक ने बताया, 'शायद वह महिला किसी ऑटोवाले की पत्नी थी। इसके बाद, वहां मौजूद सभी ऑटो ड्राइवर्स ने मुझे पीटना शुरू कर दिया। मुझे जमीन पर गिरा दिया गया और मेरे चेहरे पर घूंसे मारे गए, लेकिन कोई भी मदद को नहीं आया।'
मयंक ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि ऑटोवालों ने उन्हें धमकी भी दि कि अगर उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो उनका बुरा हश्र होगा। इसी दौरान, वहां एक पीसीआर वैन आई जिससे मयंक को एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। इलाज के बाद मयंक ने रिपोर्ट दर्ज कराई। डीसीपी साउथ दिल्ली प्रेम नाथ ने बताया, 'मामले में धारा 323, 341, 506 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और ऑटो ड्राइवर्स को पहचानने की कवायद शुरू हो गई है। घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।'
बता दें कि सीएम केजरीवाल ने हाल ही में ऑटो वालों को कई रियायतें देने का ऐलान किया था। उन्होंने ऑटो वालों को रास्ता भी बताया था कि कैसे वे किसी को कहीं ले जाने से मना कर सकते हैं।

No comments: