Friday, August 14, 2009

अपनी लाइफ के सच का सामना नहीं कर सका और सदमे में फांसी लगाकर जान दे दी।

एक टीवी चैनल पर आने वाले शो 'सच का सामना' देखने वाला एक शख्स अपनी लाइफ के सच का सामना नहीं कर सका और सदमे में फांसी लगाकर जान दे दी। प्रोग्रैम देखकर एक्साइटमंट में उसने पत्नी से अपने सच का खुलासा करने को कहा, लेकिन सच को वह सहन नहीं कर सका। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कासना पुलिस के अनुसार ग्रेटर नोएडा के राजेंद्र (बदला हुआ नाम) यहां के एक मॉल में काम करते थे। वह और उनकी पत्नी टीवी पर सच का सामना रेगुलर देखते थे। इसी की तर्ज पर राजेंद्र ने मंगलवार रात पत्नी को सच का सामना करने के लिए कहा। पत्नी ने पहले इससे इनकार किया, लेकिन अपनी कसम दिलाकर राजेंद्र ने पत्नी को मना ही लिया। उन्होंने पत्नी को यकीन दिलाया कि सच जैसा भी हो, वह उसे मंजूर करेंगे और पत्नी को उतना ही प्यार करेंगे। भरोसे में आई पत्नी ने पति को बता दिया कि शादी से पहले उन्होंने अपने प्रेमी से शारीरिक संबंध बनाए थे। यह सुनकर राजेंद्र को गहरा सदमा लगा। अगले दिन यानी बुधवार को वह तैयार होकर काम पर चले गए। देर शाम वह चुपचाप घर पहुंचे तो पत्नी घर पर नहीं थी। राजेंद्र ने पत्नी की चुनरी का फंदा बनाया और खिड़की की ग्रिल के सहारे फांसी लगा ली। पत्नी घर लौटी तो पति को ग्रिल से लटका हुआ देखा। पत्नी ने पड़ोसी को बुलाया जो उनके पति के साथ ही काम करते थे। पड़ोसी ने ही कासना पुलिस को घटना की खबर दी। एसपी देहात सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि शादी से पहले पत्नी के संबंधों के बारे में जानने पर सदमे में राजेंद्र ने जान दी है। समाजशास्त्री डॉ. आनंद आर्य का कहना है कि जीवन में कुछ ऐसी बातें होती हैं जिन्हें रहस्य रखना ही बेहतर होता है। कई बार इनके खुलने से लोगों के जीवन में भूचाल आ जाता है

No comments: