Saturday, February 14, 2009

आज वैलंटाइन डे है, प्यार के इजहार का

आज है प्यार के इजहार का दिन...प्यार वही कामयाब होता है जिसमें आप अपने हमदम के दिल की हर बात समझ सकें...यही सब से बड़ा चैलंज भी होता है। इसी मुश्किल हो हल करने के लिए नीतू सिंह ने दिल्ली की लड़कियों से बात की और प्रशांत अस्थाना ने लड़कों से , दोनों ने पता लगाया कि ऐसी क्या चीजें हैं जो आज के दिन आपको अपने महबूब के सामने कतई नहीं करनी चाहिए। लड़कों के लिए न लेट न शो ऑफ हर लड़की चाहती है कि डेट पर उसका चाहने वाला उससे पहले पहुंच कर इंतजार करे। वह खुद भले ही एक घंटा देर से पहुंचे। इसलिए आप डेट पर टाइम पर ही पहुंचें। ओवर स्मार्ट बनने और अपनी तारीफों के पुल बांधने वाले लड़के लड़कियों को बिल्कुल पसंद नहीं आते। फैशन फनी ट्रेंडी लुक के चक्कर में कुछ भी न पहन लें। ऐसा करने वाले लड़के लड़कियों को फनी लगते हैं। आप पर जो सूट करे , वही कपड़े पहनें। लड़कियों को मैनली , रफ ऐंड टफ और कॉन्फिडंट लड़के पसंद आते हैं। स्ट्रॉन्ग परफ्यूम या डियो लड़कियों को अपसेट करते हैं।
जिसने की शरम लड़कियों को घुमा-फिराकर बात करने वाले , झिझकने वाले लड़के बिल्कुल पसंद नहीं आते। इसलिए स्ट्रेट फॉरवर्ड बात करें और शर्माएं नहीं। वरना वैलन्टाइन कुछ ही देर में इरिटेट होकर जा सकती है। वैलंटाइंस डे की डेटिंग और स्पोर्ट्स की बातें किसी लड़की के लिए इससे ज्यादा ऊबाऊ माहौल कुछ नहीं हो सकता। आई टॉनिक अपनी वैलंटाइन के साथ हों तो उन्हें यह अहसास दिलाएं कि सिर्फ तुम ही हो जिसे मैं देखना चाहता हूं। उनसे बात करें , उनकी बातें सुनें और उन्हें स्पेशल फील कराएं। आस-पास कितनी भी खूबसूरत लड़की बैठी हो , उसमें इंटरेस्ट लेने , बार-बार देखने की कोशिश न करें , इससे आपकी गर्लफ्रेंड इनसिक्योर फील कर सकती है। जबान संभाल के अंडर कॉन्फिडंट , घमंडी , दिलफेंक , बात-बात में गालियां निकालने वाले और बेसिर पैर की बात करने वाले लड़कों से लड़कियां बहुत जल्दी इरिटेट हो जाती हैं। ऐसे में अपने उठने-बैठने , चलने-फिरने और बात करने के अंदाज को बैलंस्ड रखें। साथ ही दूसरे लोगों पर छींटाकशी भी बिल्कुल न करें क्योंकि इन्हीं बातों के आधार पर आपके वैलंटाइन के दिल में आपकी इमिज तैयार होती है। नो टाइम लिमिट प्लीज़ एमएनसी कंपनी में रिसर्च ऐनलिस्ट निखिल कहते हैं कि कोई लड़की मुझे प्रपोज करना चाहती है तो अपने बारे में बताए और सिंपल वे में बात कह दे। वह कोई टाइम लिमिट न दे। जवाब देने के लिए मेरे पास पूरा वक्त होना चाहिए। गर्ल्स, आपके लिए... हमें मत बदलो लड़कों को सबसे ज्यादा नापसंद बात उन्हें जबरन बदलने की कोशिश होती है। उनके साथ जब वक्त बिताएं तो बात-बात पर मत टोकें। उन्हें ऐसा न लगे कि आप उनकी टीचर हैं। वे चाहते हैं कि जैसे वे हैं , वैसे ही उन्हें स्वीकार किया जाए। भले ही यह बात वे खुलकर न कह पाएं। मत करो कन्फ्यूज़ काउंसिल फॉर साइंटिफिक ऐंड इंडस्ट्रियल रिसर्च में सेक्शन ऑफिसर मनीष शर्मा कहते हैं कि लड़की मुझे बस एक गुलाब देकर दिल की बात कह दे। इजहार का तरीका सिंपल और स्ट्रेट होना चाहिए। 14 फरवरी के दिन कोई प्रपोज कर दे तो यह दिन मेरे लिए वेरी वेरी स्पेशल हो जाता है। सीरियस मत हो यार ज्वेन टेक्नॉलजी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर गौरव कहते हैं कि 14 फरवरी को ज्यादा सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है। अगर कोई लड़की प्रपोज करे , तो साफ कह दो कि शादी-वादी के बारे में न सोचे। करियर की अहमियत ज्यादा है , सीरियस स्टेप बाद में आता है। रूटीन से हटकर ऑडिट फॉर्म डिलाएट से जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट अंकित गुप्ता कहते हैं कि प्रपोज करने का अंदाज थोड़ा अलग होना चाहिए। जो लड़की मुझे प्रपोज करना चाहती है , वह मुझे डेटिंग के लिए बुलाए। अगर किसी शांत जगह पर जाकर बात करें तो अच्छा असर पड़ता है। आपके इजहार में थोड़ा अलग स्टाइल होगा तो उन्हें पसंद आएगा , लेकिन यह हर शख्स की पर्सनैलिटी पर डिपेंड करता है।

1 comment:

Shamikh Faraz said...

aisa lagta hai kafi research ke bad likha hai aapne.agar waqt mile to mere pe bhi aayen.
www.salaamzindadili.blogspot.com