Sunday, February 22, 2009

कुमार के अधैयपूर्ण व्यवहार और बढ़ती महत्वाकांक्षा ने उन्हें कांग्रेस से अलग किया है।

भारतीय जनता पार्टी ने कभी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विश्वासपात्र रहे रंजन कुमार को उत्तर प्रदेश की मोहनलालगंज (रिजर्व्ड)लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने हाल ही में इसकी घोषणा की थी। मई 2004 में कांग्रेस से जुड़कर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले कुमार का कहना है कि वह कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में राहुल के लिए अमेठी और रायबरेली विधानसभा क्षेत्रों में काम कर चुके हैं। कुमार ने बताया कि एक कार्यक्रम में मेरी कांग्रेस नेता जयराम रमेश से मुलाकात हुई थी, उस वक्त उन्होंने मुझसे अपनी पार्टी में शामिल होने के लिये कहा था। कुमार ने आला दर्जे की शिक्षा हासिल की है। आईआईएम, लखनऊ से पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले कुमार पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के बाद ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के एएनजेड बैंक में भी काम कर चुके हैं। राहुल गांधी का साथ छोड़ने के कारणों के बारे में कुमार ने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की आलोचना के सिवा कुछ नहीं किया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में अमेठी और रायबरेली को छोड़कर उसने कहीं भी विकास कार्य नहीं किए। इस बीच, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि इन नौजवानों के साथ यह समस्या है कि वे सब कुछ बहुत जल्दी हासिल कर लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कुमार के अधैयपूर्ण व्यवहार और बढ़ती महत्वाकांक्षा ने उन्हें कांग्रेस से अलग किया है।

No comments: