अब ताऊ भी चेट करेंगे, बीएसएनएल के किया दावा
जिला गुड़गांव के गांवों में भी अब लोग न सिर्फ नेट पर चैट करेंगे, बल्कि इंटरनेट के जरिए सूचनाओं के आदान प्रदान समेत अपने महत्वपूर्ण कार्य कंप्यूटर्स पर कर सकेंगे। गांवों की चौपालों पर बैठकर हुक्का गुड़गुड़ाने वाले ताऊ को अब पढे़ लिखे युवक इंटरनेट प्रोग्रैम के जरिए दुनिया में घटित होने वाली जानकारियों से रूबरू कराएंगे। मालूम हो कि जिला गुड़गांव में लगभग 600 गांव हैं, जिनमें लाखों की आबादी रहती है। इंटरनेट युग में जिला गुड़गांव -मेवात के गांव भी अब हाइटेक बनने जा रहे हैं। बीएसएनएल जिला गुड़गांव -मेवात के सैकड़ों गांवों में ब्रॉडबैंड नेट सर्विस का कनेक्शन देने जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार रूरल एरिया में नेट सर्विस देने के लिए अभी तक कोई प्राइवट कंपनी नहीं पहुंच पाई है। बीएसएनएल की जिला गुड़गांव -मेवात के गांवों में नेट सर्विस देने की नई शुरुआत है। गौरतलब है कि नववर्ष की पूर्वसंध्या पर बीएसएनएल गुड़गांव ने बेसिक फोन पर ही हजारों ब्रॉडबैंड यूजर्स को इंटरनेट प्रोटोकॉल टीवी सर्विस को लॉन्च कर दिया है, जिसका कनेक्शन जल्दी ही कंस्यूमर्स को विभाग देने जा रहा है। ओल्ड सिटी से हूडा सेक्टर्स, पॉश एरिया डीएलएफ सिटी, हेरिटेज सिटी, सुशांत लोक, एआरडी सिटी, सनसिटी, निर्वाण सिटी, साउथ सिटी, पालम विहार आदि में विभाग के हजारों ब्रॉडबैंड यूजर्स हैं। डब्ल्यूएलएल पर डाटा कार्ड के जरिए विभाग ने पहले फास्ट नेट सविर्स की शुरुआत कर रखी है।
Tuesday, February 3, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment