एक न्यूज चैनल के ओपिनियन पोल को मानें तो आने वाले आम चुनाव के बाद देश में एक बार फिर त्रिशंकु लोकसभा का गठन होने जा रहा है। पोल के मुताबिक कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 215 से 235 सीटें मिल सकती हैं, जबकि एनडीए को 165 से 185 सीटों से ही संतोष करना पड़ेगा। यूपीए को 36.6 फीसदी और एनडीए को 29.4 फीसदी वोट मिल सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले चुनावों में यूपीए को 222 और एनडीए को 198 सीटें मिली थीं यानी स्थिति कमोबेश वैसी ही रहेगी।
यूपीए और एनडीए के घटकों का अलग-अलग आकलन किया जाए तो इस ओपिनियन पोल में कुछ रोचक आंकड़े नजर आते हैं। कांग्रेस और बीजेपी दोनों की अपनी सहयोगियों पार्टियों से अच्छा करेंगी। बीजेपी को कुल वोट शेयर में 22.3 फीसदी हिस्सा मिल सकता है। यह 2004 के मुकाबले 0.1 प्रतिशत ज्यादा है। बीजेपी के सहयोगियों को सिर्फ 7.1 फीसदी वोट शेयर मिलने के आसार हैं और यह पिछली लोकसभा के मुकाबले 6.6 फीसदी कम हैं। कांग्रेस का वोट शेयर 29.9 फीसदी रहने के आसार हैं, जो कि पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले 3.5 फीसदी ज्यादा है। लेकिन कांग्रेस के सहयोगियों के वोट शेयर 3.4 फीसदी घटकर 6.7 प्रतिशत तक रहने के आसार हैं।
No comments:
Post a Comment