सावधान, जीन्स पहनने पर पति पिटाई भी कर सकते है ।
हरियाणा के सिरसा में एक पति ने अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए पिटाई की, क्योंकि उसने जींस पहन रखी थी। इस हादसे को पुलिस महज घरेलू मामला करार दे रही है और इसी वजह से उन्होंने कोई केस भी दर्ज नहीं किया। यह घटना सोमवार को सिरसा के डबवाली बाज़ार में घटी, जब 23 वर्षीय यह महिला अपने माता-पिता के शॉपिंग के लिए गई हुई थी। उसके पति ने उसे जब जींस में देखा तो अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं रख सका और उसे वहीं पीटने लगा। घटनास्थल पर मौजूद एक दुकानदार इस घटना का गवाह था और उसी ने उस महिला को बचाया भी। उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी पर आग बबूला हो रहा था और कहा, 'क्या एक अच्छी फैमिली की औरतों के ऐसे कपड़े होते हैं?'
उन्होंने आगे बताया कि फौरन मौके पर एक पीसीआर वैन आई और उन दोनों को पुलिस स्टेशन ले गई। डबवाली स्थित सिटी पुलिस स्टेशन में मौजूद एसएचओ ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'हमने लड़के के पिता और रिश्तेदारों को पास के बदिंग खेड़ा गांव से बुलावाया और वे लोग उन दोनों को इस शर्त पर घर ले गए कि अब उनके साथ कोई मारपीट नहीं की जाएगी। इसके अलावा देखा जाए तो यह परिवार का आपसी मामला है और पति-पत्नी के आपसी सहयोग से सुलझाया जा सकता है और देखा जाए तो दोनों ग्रैजुअट और समझदार हैं।' हालांकि, इस घटना ने बहस को फिर से हवा दे दी है। मैनिजमंट एंड पब्लिक रिलेशन डिपार्टमंट ऑफ गुरू जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी, हिसार में एडवर्टाइज़िंग की स्टूडंट श्रेया कहती हैं, 'ड्रेस का परिवार के प्रतिष्ठा या अपमान से कोई लेना-देना नहीं है। अब तो लड़के भी इयररिंग्स पहनते हैं और लड़कियों की तरह बाल रखते हैं।' इसके अलावा स्टेट प्रेज़िडंट ऑफ ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वुमन्स असोसिएशन की जगमाती संगवान ने कहा, 'पुलिस को हज़्बन्ड के खिलाफ घरेलू अत्याचार और हिंसा के मामला के तहत शिकायत दर्ज करनी चाहिए।'
Wednesday, February 4, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment