Monday, February 9, 2009

भारतीय टीवी चैनल पाक में नहीं दिखाए जाने चाहिये, यह है पाक का मत

भारतीय टीवी चैनल पाक में नहीं दिखाए जाने चाहिये, यह है पाक का मत
पाकिस्तान की एक कमिटी ने भारतीय टीवी चैनलों पर तत्काल प्रभाव से बैन लगाने की सिफारिश की है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में भारतीय चैनलों में लोगों की काफी दिलचस्पी रही है। सूचना एवं प्रसारण पर सेनेट की स्थायी कमिटी ने पाकिस्तान के सूचना मंत्रालय एवं पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियमन प्राधिकार (पेमरा) से भारतीय चैनलों के दिखाए जाने पर रोक लगाए जाने की सिफारिश की है। पेमरा देश में टीवी चैनलों का नियमन करने वाला शीर्ष सरकारी निकाय है। खबरिया चैनल जियो टीवी के मुताबिक सेनेट की कमिटी ने देश में केबल नेटवर्क के जरिए भारतीय चैनलों को दिखाए जाने पर बैन लगाने को कहा है। कमिटी का मानना है कि ये भारतीय चैनल पाकिस्तान को लेकर पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं। पाकिस्तान के कई विशेषज्ञ भारतीय चैनलों पर पाकिस्तान विरोधी रुख प्रकट करने का आरोप लगाते रहे हैं। हाल ही में मुंबई हमलों के कारण कई क्षेत्रों में दोनों देशों के रिश्ते प्रभावित हुए हैं।

No comments: