गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए
कहा है कि गुजरात को दिल्ली के किसी शख्स से टाटा के नैनो प्रॉजेक्ट पर सलाह की जरूरत नहीं है। मोदी ने बेहद तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि कुछ लोग दिल्ली से आते हैं और बिना पूरी जानकारी के हमें टाटा के नैनो प्रॉजेक्ट पर सलाह देने लगते हैं। मोदी ने कहा कि हीरा व्यापारियों के हित के बारे में भी सोचने की जिम्मेदारी केंद्र की बनती है। मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पहले से ही हीरों पर वैट की दरें कम कर दी गई हैं। बीजेपी के तेजतर्रार लीडर नरेंद्र मोदी का राहुल गांधी पर ताजा जुबानी हमला तब हुआ जब अमेठी से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुजरात सरकार पर अमीरों के हक में नीतियां बनाने का आरोप लगाया। राहुल ने नैनो प्रॉजेक्ट के लिए गुजरात सरकार पर विशेष रियायतें देने का आरोप लगाते हुए लोगों से अपील भी कर डाली। राहुल ने अपनी अपील में कहा है कि वह ऐसी पार्टी को वोट न दें जो 'सिर्फ अमीरों' के हक में काम कर रही है। जूनियर गांधी ने गुजरात में हीरा व्यापार में आ रही मुश्किलों के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही है। राहुल ने यह भी कहा कि मोदी की सरकार बड़े बिजनस घरानों को विशेष छूट दे रहे हैं, जबकि हीरा व्यापारियों के हित में राज्य सरकार ने कुछ भी नहीं सोचा। उन्होंने मोदी पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि गुजरात सरकार ने नैनो प्रॉजेक्ट को करीब साठ हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया है, लेकिन इसके बावजूद हीरा व्यापारियों के लिए कुछ भी नहीं किया गया। राहुल गांधी का पक्ष लेते हुए कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह ने कहा कि गांधी की धरती पर पूंजीवाद के नए मॉडलों की आजमाइश हो रही है। लेकिन उन्होंने इसके लिए मोदी को जिम्मेदार नहीं ठहराते हुए कहा कि मोदी जिस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं, वह पूंजीवाद में ही यकीन रखती है।
No comments:
Post a Comment