Friday, December 19, 2008
अंग्रेजी माध्यम से दी जा रही शिक्षा के कारण देश के बच्चों में गुलाम मानसिकता पनप रही है
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख के. सी. सुदर्शन का कहना है कि अंग्रेजी माध्यम से दी जा रही शिक्षा के कारण देश के बच्चों में गुलाम मानसिकता पनप रही है। पटना में आयोजित एक समारोह में सुदर्शन ने कहा कि हम अपने बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा देकर न केवल उनका उत्पीड़न कर रहे हैं, बल्कि उनमें गुलाम मानसिकता भी पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के 61 सालों के बाद भी देश के शिक्षा तंत्र में परिवर्तन ना किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। संघ प्रमुख ने कहा कि अगर पाकिस्तान के बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे, तो उसके साथ राजनीतिक संबंध समाप्त कर लेने चाहिए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment