Saturday, December 6, 2008
मुंबई पर आतंकवादी हमले के पीछे आईएसआई का हाथ है
विश्व के रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि मुंबई पर आतंकवादी हमले के पीछे आईएसआई का हाथ है और भारत पाकिस्तान के खिलाफ जंग का ऐलान करे या न करे, किसी न किसी रूप में सैनिक कार्रवाई जरूर करेगा। सामरिक विशेषज्ञों ने अपनी वेबसाइट 'स्ट्रैटफोर' में यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रूसी राष्ट्रपति की मौजूदगी में कह दिया कि मुंबई हमले को लेकर भारत के जनमानस में जितना गुस्सा दिख रहा है उतना पहले कभी नहीं दिखा था। अमेरिकी रुझान रखने वाले इन रक्षा विशेषज्ञों की वेबसाइट 'स्ट्रैटफोर' पर दिए गए सैन्य विश्लेषण में कहा गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ पूरा युद्ध करने में भारत की दिलचस्पी नहीं दिखती और वह पाकिस्तान की सरकार को खत्म करना भी नहीं चाहता। लेकिन, वह पाकिस्तान को यह जता देना चाहेगा कि वह सैन्य कार्रवाई भी कर सकता है।. अपनी तरफ से 'स्ट्रैटफोर' ने भारत को तीन सैन्य विकल्प भी सुझाए हैं। भारत हवाई हमले करे या नौसेना से नाकेबंदी करे या नियंत्रण रेखा से उस पर हमले करे। 'स्ट्रैटफोर' का कहना है कि मुंबई आतंकवादी हमले के पीछेआईएसआई का हाथ होने के बावजूद पाकिस्तान ने संकेत दिया है कि यह हमले पाकिस्तान सरकार के इशारे पर नहीं हो रहे। भारत चाहता है कि वह पाकिस्तान पर दबाब बनाए, लेकिन अभी तक वह दबाव नहीं बन पाया है। स्ट्रेटफोर के मुताबिक उसे अपनी शक्ति का प्रदर्शन जरूर करना चाहिए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment