Saturday, December 20, 2008

गोवा सरकार ने शनिवार को 23 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच समुद्र तट पर पार्टी आयोजित करने पर रोक लगा दी


गोवा सरकार ने शनिवार को 23 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच समुद्र तट पर पार्टी आयोजित करने पर रोक लगा दी है।
राज्य के मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने फैसला किया है कि 23 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच समुद्र तट पर पार्टी के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। कामत ने कहा कि अधिकारी प्रतिदिन गोवा की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की समीक्षा को लेकर हुई एक हाई लेवल मीटिंग के बाद घर से बाहर पार्टी के आयोजन पर रोक लगाई गई है। शनिवार सुबह हुई बैठक में कामत के अलावा चीफ सेक्रटरी जे. पी. सिंह और गृह मंत्री रवि नाइक भी मौजूद थे। हालांकि, नाइक ने कहा कि होटलों में पार्टी के आयोजन पर रोक नहीं लगाई गई है। पारंपरिक उत्सव बिना किसी रोक-टोक के चलते रहेंगे।

No comments: