गृह मंत्री चिदंबरम ने छत्रपति शिवाजी टरमिनस का जायजा लिया ।
केंद्रीय गृहमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद पी.चिदंबरम ने देश के सुरक्षा हालात
पर गंभीरता से विचार करना और ऐक्शन लेना शुरू कर दिया है। चिदंबरम ने शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस का मुआयना करने के दौरान यह माना कि हाल ही में मुंबई पर हुए आतंकी हमले की वजह सिक्युरिटी और इंटेलिजंस का 'फेल' होना था। चिदंबरमन ने कहा कि मैं मानता हूं कि यह सिक्युरिटी और इंटेलिजंस की नाकामी है। चिदंबरम सीएसटी रेलवे स्टेशन का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। सीएसटी रेलवे स्टेशन उन जगहों में से एक था, जिसे आतंकी हमला करने वालों ने निशाना बनाया था। उन्होंने कहा कि इस बात पर्याप्त सबूत हैं कि इस हमले के तार उन संगठनों से सीधे तौर पर जुड़ रहे हैं, जो पहले भी हुए धमाके और हमले के लिए जिम्मेदार रहे हैं। चिदंबरम ने यह साफ किया कि सिक्युरिटी सिस्टम में खामियां हैं, जिन्हें दूर करने और सुधारने की जरूरत है।
Saturday, December 6, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment