Saturday, December 20, 2008

ताज महल पैलेस एवं ओबेरॉय में किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को ठहरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आतंकी हमले में भारी क्षति के कारण 24 दिन तक बंद रखे जाने के बाद रविवार से कड़ी
सुरक्षा के बीच फिर खोले जा रहे 2 फाइव स्टार होटलों ताज महल पैलेस एवं ओबेरॉय में किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को ठहरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ओबेरॉय होटल के अध्यक्ष रतन केशवानी ने होटल में बुलाई प्रेस कॉन्फ्रंस में कहा कि गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को इसमें ठहरने की अनुमति नहीं दी गई है, पर अन्य किसी भी देश के नागरिकों के ठहरने पर मनाही नहीं है। समझा जाता है कि रविवार शाम से खुल रहे ताज महल पैलेस ऐंड टावर होटल में भी पाकिस्तानी नागरिकों के ठहरने की मनाही लागू कर दी गई है। टाटा समूह के इस होटल के फिर से खुलने के मौके पर रविवार शाम वहां एक पार्टी आयोजित की जा रही है, जिसके बाद समूह के अध्यक्ष रतन टाटा होटल के ठीक बाहर प्रेस को संबोधित करेंगे।

1 comment:

हें प्रभु यह तेरापंथ said...

आओ आज से नए ताज कि शुरुआत करे,

अतित को भुल नये सिरे से बात करे।

आओ हम नये युग का निर्माण करे,

आओ हम नये क्षितिज का अनुसघान करे,

क्यो कि आज हम भी ताज को सलाम करे॥

PLEASE VISIT MY BLOG...........
"HEY PRABHU YEH TERAPANTH "