Monday, December 29, 2008

लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने तक सरकारी कार और दूसरी सुविधाएं लेने से इनकार किया है।

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट में शामिल नए मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने सरकारी मशीनरी के एक लिए उदाहरण पेश किया है। उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने तक सरकारी कार और दूसरी सुविधाएं लेने से इनकार किया है। शपथ लेने के बाद बिसेन को सहकारिता और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई। सरकारी सूत्रों कहा कि बिसेन ने इसलिए नैतिकता के आधार पर सरकारी सुविधाएं लेने से इनकार कर दिया कि वह अभी लोकसभा सदस्य हैं। बिसेन नक्सल प्रभावित बालाघाट सीट से सांसद हैं। वहीं से उन्होंने विधानसभा चुनाव भी जीता है।

2 comments:

बाल भवन जबलपुर said...

बिसेन जी के बारे में सुना है कि वे वाकई क़ानून की
हद को पार करने पर यकीन नहीं करते
उनको और आपको साधुवाद
व्हेरिफिकेशन हटाया जावे भाई

railwaysamachar said...

भाई,
वेरि ॑िफकेशन कहां है, यह तो पहले से ही हटा है
तो भी मैं चेक कर लेता हू ।
आपके कमेण्ट केलिए धन्यवाद ।
गुप्ता