Friday, December 19, 2008

केंद्रीय मंत्री अब्दुर रहमान अंतुले ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

महाराष्ट्र में ऐंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) के प्रमुख हेमंत करकरे के मारे जाने के मामले में विवादास्पद बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री अब्दुर रहमान अंतुले ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उच्च पदस्थ सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि अंतुले ने अपना त्यागपत्र बुधवार की रात को प्रधानमंत्री के पास भेज दिया। हालांकि इस बारे में अंतुले की ओर से पुष्टि नहीं की गई है और न ही खबर का खंडन किया गया है। गौरतलब है कि अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री 79 वर्षीय अंतुले की टिप्पणी की संसद के अंदर और बाहर काफी आलोचना की गई थी। विपक्षी दलों ने उनके इस्तीफे की मांग की थी। अंतुले ने गुरुवार को कहा था कि उन्होंने अपने बयान पर किसी को कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। न तो उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी या प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की है और न ही उन्हें लिखित में कुछ दिया है। केंद्रीय मंत्री अंतुले ने 26 नवम्बर की रात मुम्बई के शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर एटीएस के प्रमुख करकरे के मारे जाने के मामले में शक जाहिर किया था। उन्होंने करकरे की मौत को मालेगांव बमकांड मामले की जांच से जोड़कर देखा था। इस मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और लेफ्टिनंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित अभियुक्त हैं। उन्होंने करकरे को निशाना बनाए जाने का संकेत दिया था। बाद में उन्होंने यह कहकर मामले को सुलझाने की कोशिश की थी कि वह करकरे की आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने के तथ्य पर सवाल नहीं उठा रहे हैं। मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के साथ-साथ शिवसेना ने अंतुले के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा था कि इस बयान से मुम्बई में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने का भारत का दावा कमजोर होगा।

No comments: