Tuesday, December 30, 2014

पुरानी दिल्ली स्थित डिलाइट सिनेमा के बाहर प्रदर्शन

आमिर खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके' के विरोध में हिन्दू सिनेमा के कुछ कार्यकर्ताओं ने पुरानी दिल्ली स्थित डिलाइट सिनेमा के बाहर प्रदर्शन किया। इसकी वजह से सवा बारह बजे वाला शो थोड़ी देर से शुरू हुआ।
हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर जलाए और डिलाइट सिनेमा के बार फिल्म के लगे बैनरनुमा पोस्टर को फाड़ दिया। थियेटर के कर्मचारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने एक खिड़की को भी तोड़ दिया। पुलिस ने हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ दिया और इसके बाद शो करीब साढ़े 12 बजे शुरू हुआ। 

बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद समेत कई हिन्दू संगठन इस फिल्म पर हिन्दुओं की भावना को आहत करने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने फिल्म की जमकर तारीफ की है।
इससे पहले सोमवार को भी 'पीके' के विरोध में गुजरात के अहमदाबाद में बजरंग दल के कथित कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ की थी। शहर के सिटी गोल्ड और शिव मल्टीप्लेक्स में जहां 'पीके' की स्क्रीनिंग हो रही थी वहां ये लोग पहुंच गए और आमिर और हिरानी के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने विरोध कर रहे कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। 

No comments: