Saturday, July 18, 2009

देशभर में मशहूर हो चुके प्रोफेसर मटुकनाथ को पटना यूनिवर्सिटी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया

लव गुरु के रूप में देशभर में मशहूर हो चुके प्रोफेसर मटुकनाथ को पटना यूनिवर्सिटी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यूनिवर्सिटी में शनिवार को हुई सिंडिकेट की बैठक में सर्वसम्मति से प्रोफेसर चौधरी को बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया। मटुकनाथ पटना यूनिवर्सिटी के बी. एन. कॉलेज में हिंदी के प्रोफेसर थे। करीब छह साल पहले मटुकनाथ तब सुर्खियों में आए थे, जब उनकी पत्नी ने उन्हें और उनकी प्रेमिका व स्टूडेंट जूली को सरेआम पीटा था। इसके बाद 15 जुलाई 2006 को उन्हें निलंबित कर दिया गया था। निलंबन अवधि में भी प्रोफेसर चौधरी पत्र- पत्रिकाओं एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रेम पर व्याख्यान देते रहे। उनके विरुद्ध लगे आरोप की जांच करने के लिए कमेटी की रिपोर्ट पर कुलपति श्यामल लाल की अध्यक्षता में सिंडिकेट में प्रो. चौधरी की सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया गया। हालांकि सिंडिकेट ने बी.एन. कॉलेज के ही अंग्रेजी के शिक्षक ऋषिकेश मिश्रा के निलंबन को चेतावनी देकर वापस ले लिया। उन्हें अपने काम करने के तरीके में सुधार करने की चेतावनी देने के साथ ही उनकी एक साल की वेतन बढ़ोतरी वापस ले ली गई।

No comments: