Saturday, July 11, 2009

''गांवों में विद्युतीकरण से जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण में मदद

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलामनबी आजाद ने शनिवार को ग्रामीण विद्युतीकरण की जमकर वकालत की। उन्होंने तर्क दिया कि इससे गांवों में टेलीविजन की पहुंच होगी और जनसंख्या वृद्धि पर लगाम लगाई जा सकेगी। विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा, ''गांवों में विद्युतीकरण से जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण में मदद मिल सकती है। बिजली के कारण घरों में टेलीविजन की पहुंच होगी, जिससे जनसंख्या वृद्धि नियंत्रित होगी। जब बिजली नहीं रहती है तो लोग जनसंख्या वृद्धि की प्रक्रिया में लग जाते हैं।''
आजाद ने आगे कहा, ''ऐसा मत सोचिए कि मैं इसे हल्के में कह रहा हूं। मैं गंभीरता के साथ कह रहा हूं। टीवी का एक बड़ा प्रभाव है। इस समस्या से निपटने का यह एक बड़ा माध्यम है।'' आजाद ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार गांवों में विद्युतीकरण के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, 'गांवों में बिजली होगी तो टीवी के जरिए जनसंख्या वृद्धि 80 प्रतिशत तक कम की जा सकती है।' हालांकि आजाद को अपनी इस योजना से काफी उम्मीदें हैं लेकिन फिलहाल यह देखना है कि इस अनोखी योजना और इसके इसके उद्देश्यों पर विपक्षी दलों की क्या प्रतिक्रिया होती है।

No comments: