Thursday, July 9, 2009

जी-8 समिट में कई दिलचस्प बातें हुईं।

इटली की राजधानी रोम में हुए जी-8 समिट में कई दिलचस्प बातें हुईं। आप भी पढ़िए और आनंद उठाइए...
सबसे महफूज है गद्दाफी का तंबू! दुनिया के सबसे बडे़ औद्योगिक देशों के संगठन जी-8 और उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों जी-5 के शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे इटली के ला किला शहर में लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी का तंबू चर्चा में है। असल में गद्दाफी कोप्पिटो में एक आलीशान तंबू में रात बिताएंगे। इस शहर में बीते अप्रैल में आए विनाशकारी भूकंप को देखते हुए बाकी राष्ट्राध्यक्षों को भी शायद तंबू में सोने से गुरेज न होता, पर वे सभी होटलों में ठहरे हैं। ये होटल पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के एक कॉम्प्लेक्स की होटलों में तब्दील कर दी गई इमारतें हैं। इतालवी अधिकारियों ने भी कबूल किया है कि भूकंप के झटकों के मद्देनजर तंबू में सोना सेफ है। गद्दाफी ने वादा किया है कि वह लौटते समय अपना तंबू भूकंप पीड़ित शहर के नागरिकों को दे जाएंगे। पीएम को गिफ्ट में मिली टी-शर्ट ब्राजीली फुटबॉल टीम के अध्यक्ष लुईस इनासियो लूला डा सिल्वा ने यहां भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत जी-5 नेताओं को अपनी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की पीली टी-शर्ट तोहफे में दी। इस पर खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ हैं। इन टी-शर्ट पर 1 से 5 तक के नंबर छपे हैं। जी-8 शिखर वार्ता के मौके पर इकट्ठा हुए जी-5 नेताओं को यह तोहफा जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया गया। मनमोहन सिंह को जर्सी देते हुए सिल्वा ने उम्मीद जताई कि ब्राजील की तरह भारतीय फुटबॉल टीम भी कामयाबी की बुलंदियों को छुएगी। मनमोहन की 2006 में ब्राजील यात्रा के दौरान भारत ने अपने फुटबॉलरों की कोचिंग में ब्राजील से मदद मांगी थी। इसके बाद कुछ दिनों के लिए एक मशहूर ब्राजीली कोच भी भारत आया था। ओबामा ने की बर्लुस्कोनी की अनदेखी जी-8 समिट की मेजबानी कर रहे इटली के पीएम सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने सोचा भी नहीं होगा कि स्वागत करने के लिए आगे बढ़ाए गए उनके हाथ की इतनी अनदेखी हो जाएगी। यह मामला समिट के पहले दिन फोटो शूट के वक्त का है। बर्लुस्कोनी ने सीढ़ी की तरफ बढ़ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा का अभिनंदन करने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया पर ओबामा इसकी अनदेखी करते हुए आगे बढ़ते गए। मजबूरन, बर्लुस्कोनी को अपना हाथ वापस लेना पड़ा। हालांकि जब ओबामा को इस भूल का अहसास हुआ तो उन्होंने बर्लुस्कोनी को मुस्कराकर जवाब दिया। पत्नियां निकलीं दौरे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर ने गुरुवार को जी-8 व जी-5 नेताओं की पत्नियों के साथ मिलकर ला किला शहर के सिटी सेंटर का दौरा किया। बीते 6 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप में यह जगह तबाह हो गई थी। इस भूकंप में 300 लोगों ने जान गंवाई जब कि 50,000 के करीब लोग बेघर हुए थे। ला किला में बुधवार को भी रिक्टर पैमाने पर भूकंप के 2.1 और 2.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। इससे पहले बुधवार को कौर और चार अन्य विश्व नेताओं की पत्नियों ने पोप बेनिडिक्ट 16वें से मुलाकात की थी।

No comments: