Friday, July 17, 2009

एस. बी. सुब्बाराव ने एआईसीटीई के मेंबर सेक्रेटरी के. नारायण राव की ओर से रिश्वत मांगी

एआईसीटीई के मेंबर सेक्रेटरी नारायण राव और मिडिल मैन एस. बी. सुब्बाराब को शुक्रवार को 3 दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेजा दिया गया। सीबीआई ने पटियाला हाउस कोर्ट में इन दोनों को पेश किया और कहा कि पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए पूछताछ की जरूरत है, लिहाजा उन्हें रिमांड पर दिया जाना चाहिए। कोर्ट ने दोनों को 20 जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया है। गौरतलब है कि हैदराबाद स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलिज के मालिक ने सीबीआई के सामने शिकायत दर्ज कराई कि मिडल मैन एस. बी. सुब्बाराव ने एआईसीटीई के मेंबर सेक्रेटरी के. नारायण राव की ओर से रिश्वत मांगी है। सुब्बाराव ने शिकायती से कहा कि उसके कॉलेज के इंस्पेक्शन और उसे मान्यता देने के एवज में उसे 20 लाख रुपये देने होंगे। पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपये देने की बात तय हुई। इस बाबत सीबीआई ने जाल बिछाया और 16 जुलाई की सुबह मेंबर सेक्रेटरी और मिडल मैन दोनों को 5 लाख रुपये की रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केस दर्ज किया है। गुरुवार को सीबीआई ने मेंबर सेक्रेटरी के राजधानी स्थित दफ्तर, घर और उनके हैदराबाद स्थित घर पर भी छापे मारे। सीबीआई ने बड़ी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। सीबीआई के मुताबिक मेंबर सेक्रेटरी के राजधानी के निवेदिता कुंज स्थित घर से 9 लाख रुपये कैश, बैंक अकाउंट व प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बैंक में साढ़े 8 लाख रुपये जमा हैं। सीबीआई तमाम दस्तावेजों की छानबीन कर रही है। सीबीआई ने मिडल मैन सुब्बाराव के ठिकानों पर भी छापेमारी की है।

No comments: