असम के उत्तरी कछार पर्वतीय जिले के हाफलॉन्ग में सेना के जवान द्वारा एक युवती को कथित तौर पर छेड़ने के बाद युवती ने उस पर हमला कर दिया और उसे पत्थर मारे। सेना की सिख रेजीमेंट की आठवीं बटालियन का लांस नायक गुरविंदर सिंह इस युवती रालि फैहरियन की मध्य हाफलॉन्ग स्थित कपड़ों की दुकान पर बुधवार को गया था। सूत्रों ने कहा कि वर्दी में आए सिंह ने रालि से कुछ अंडरवेयर्स दिखाने को कहा। जब वह अंडरवेयर्स दिखाने लगी तो सिंह ने कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक हरकतें कीं। उन्होंने कहा कि रालि उसे दुकान से बाहर ले आई और उस पर पत्थर फेंके। इस पर स्थानीय लोग तथा अन्य सैनिक उसे बचाने लगे। उग्रवादी संगठन दीमा हलाम दाओगा (ज्वेल) के व्यापक तौर पर हिंसा फैलाने के बाद अशांत उत्तरी कछार पर्वतीय जिले में उग्रवाद निरोधी अभियानों के लिये सेना की तैनाती की गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment