सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन एयरलाइंस को इस बात के लिए लताड़ लगाई है कि एयरहोस्टेस के व्यवहार
से ज्यादा उनके फिगर की चिंता की जा रही है। वजन कम करने में नाकाम रही एक एयर होस्टेस को नौकरी से निकालने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर एयर होस्टेस अच्छा व्यवहार दिखाएगी , तो पैसिंजर्स ज्यादा खुश होंगे। जस्टिस तरुण चटर्जी और जस्टिस एच. एल. दत्तू की बेंच ने कहा कि बेहतर होगा व्यवहार पर ध्यान दिया जाए। सरकारी एयरलाइंस का मानना है कि जब प्राइवेट एयरलाइंस के साथ मुकाबला बढ़ता जा रहा है , तो ओवरवेट एयरहोस्टेस नहीं रखी जा सकतीं , क्योंकि वे कम आकर्षक और कम ऐक्टिव होंगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक डेमॉक्रेटिक देश में 13 एयरहोस्टेस को सिर्फ इसलिए निकाला जाना क्या सही है कि उनका वजन ज्यादा था। कोर्ट इन 14 एयर होस्टेस द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी। हालांकि कोर्ट ने इन एयर होस्टेस को नौकरी से निकाले जाने के फैसले पर तुरंत रोक लगाने से इनकार कर दिया।
से ज्यादा उनके फिगर की चिंता की जा रही है। वजन कम करने में नाकाम रही एक एयर होस्टेस को नौकरी से निकालने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर एयर होस्टेस अच्छा व्यवहार दिखाएगी , तो पैसिंजर्स ज्यादा खुश होंगे। जस्टिस तरुण चटर्जी और जस्टिस एच. एल. दत्तू की बेंच ने कहा कि बेहतर होगा व्यवहार पर ध्यान दिया जाए। सरकारी एयरलाइंस का मानना है कि जब प्राइवेट एयरलाइंस के साथ मुकाबला बढ़ता जा रहा है , तो ओवरवेट एयरहोस्टेस नहीं रखी जा सकतीं , क्योंकि वे कम आकर्षक और कम ऐक्टिव होंगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक डेमॉक्रेटिक देश में 13 एयरहोस्टेस को सिर्फ इसलिए निकाला जाना क्या सही है कि उनका वजन ज्यादा था। कोर्ट इन 14 एयर होस्टेस द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी। हालांकि कोर्ट ने इन एयर होस्टेस को नौकरी से निकाले जाने के फैसले पर तुरंत रोक लगाने से इनकार कर दिया।
No comments:
Post a Comment