अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्पष्ट कर दिया है कि लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को वाइट हाउस रहने पहुंचा कुत्ता बो ओवल ऑफिस तक तो आ सकता है लेकिन उनके बिस्तर में हरगिज नहीं। वाइट हाउस में बो के दाखिल होते ही क्षण भर के लिए तो सभी लोग आर्थिक संकट या पाकिस्तान के हालात को भूल ही गए और बो से दिल बहलाने लगे। एक संवाददाता ने ओबामा से जानना चाहा कि क्या बो को भी पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश के कुत्ते बार्नी, जो बेधड़क ओवल ऑफिस चला आता था, जैसे विशेषाधिकार हासिल होंगे। ओबामा ने कहा, 'क्यों नहीं।' संवाददाता ने ओबामा से पूछा, 'क्या वह बिस्तर पर सोएगा?' ओबामा ने कहा, 'मेरे बिस्तर में नहीं।' ओबामा ने कहा, 'हम सभी बो को बारी-बारी घुमाने ले जाएंगे। हम जिम्मेदार स्वामी बनने की कोशिश कर रहे हैं।' ओबामा ने संवाददाताओं से चुटकी लेते हुए कहा, 'आखिरकार मुझे एक मित्र मिल गया।' ओबामा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हुए प्रचार के दौरान अपनी पुत्रियों से वादा किया था कि चुनाव जीतने पर उनके परिवार के सदस्यों के साथ उनका कुत्ता भी वाइट हाउस रहने जाएगा।
Wednesday, April 15, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment