Sunday, April 26, 2009

मुख्यमंत्री और डीएमके नेता करुणानिधि अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर

श्रीलंका में तुरंत सीजफायर की अपनी मांग पर जोर देने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता करुणानिधि अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। सोमवार सुबह हड़ताल पर बैठने से पहले वह अपने राजनीतिक गुरु अन्नादुरई की प्रतिमा पर फूल चढाने गए। उन्होंने कहा, 'यह तमिल कॉज के लिए मेरा बलिदान है। मुझे भी राजपक्षे (श्रीलंकाई राष्ट्रपति)के जनसंहार की बलि चढ़ जाने दीजिए। ' गौरतलब है कि लिट्टे ने रविवार को इकतरफा युद्धविराम का ऐलान किया जिसे श्रीलंका सरकार ने नामंजूर कर दिया। लिट्टे का यह ऐलान तब आया जब रविवार को ही श्रीलंका सेना ने सामरिक लिहाज से महत्वपूर्ण व्लायरमदाम इलाके पर कब्जा करके बचे हुए करीब 6 किलोमीटर इलाके को चारों ओर से घेर माना जा रहा है कि इसी 6 किलोमीटर के इलाके में लिट्टे चीफ प्रभाकरन और उसके प्रमुख सहयोगी छिपे हुए हैं। शुक्रवार को करुणानिधि ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि अगर श्रीलंका सरकार सीजफायर के इसके सुझाव को स्वीकार नहीं करती तो उसके साथ सारे कूटनीतिक संबंध समाप्त कर लिए जाएं। इससे पहले वह प्रभाकरन को अपना अच्छा मित्र भी बता चुके हैं। मगर, केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि वह श्रीलंका में तमिल नागरिकों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहती है, लेकिन तमिल आतंकवादियों से कोई सहानुभूति नहीं रखती।

No comments: