दिल्ली के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सरकार के शुरू के करीब
ढाई माह के शासन में ही उसके छह विधायकों पर सरकारी कर्मचारियों से मारपीट, दंगा, पथराव और अन्य मामलों
को लेकर मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। यह सब हुआ है दिल्ली की आम आदमी पार्टी
सरकार के छह विधायकों पर। मुकदमे
के बावजूद अभी तक किसी भी विधायक को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पार्टी का आरोप है कि पुलिस ने उनके खिलाफ जानबूझ कर
मुकदमे दर्ज किए हैं, जबकि वे तो जनहित में आवाज बुलंद कर रहे थे।
'आप' ने राजधानी में गत 14 फरवरी को दिल्ली में शासन संभाला था। करीब ढाई माह के शासनकाल में उसके छह विधायकों पर पुलिस थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। परसों ही तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह के खिलाफ एमसीडी के एक जेई को मारने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुराड़ी के विधायक संजीव झा और मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश त्रिपाठी पर आरोप है कि उन्होंने 20 फरवरी को बुराड़ी थाने में अपहरण के आरेाप में बंद दो युवकों पर पुलिस द्वारा मारपीट करने के आरोप में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थाने में पथराव किया। पुलिस ने दोनों विधायकों के अलावा सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगा करने, मारपीट, तोड़फोड़, सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रखा है।
'आप' ने राजधानी में गत 14 फरवरी को दिल्ली में शासन संभाला था। करीब ढाई माह के शासनकाल में उसके छह विधायकों पर पुलिस थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। परसों ही तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह के खिलाफ एमसीडी के एक जेई को मारने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुराड़ी के विधायक संजीव झा और मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश त्रिपाठी पर आरोप है कि उन्होंने 20 फरवरी को बुराड़ी थाने में अपहरण के आरेाप में बंद दो युवकों पर पुलिस द्वारा मारपीट करने के आरोप में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थाने में पथराव किया। पुलिस ने दोनों विधायकों के अलावा सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगा करने, मारपीट, तोड़फोड़, सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रखा है।
No comments:
Post a Comment