Friday, July 25, 2014

कोई पार्टी कांग्रेस के साथ नहीं

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के सामने एक अजीब सी समस्या आ खड़ी हुई है। उन्हें 16वीं लोकसभा में जीतकर आए सांसदों को सीटें बांटनी हैं लेकिन कोई पार्टी कांग्रेस के साथ नहीं बैठना चाहती। 
सूत्रों के हवाले से एनडीटीवी ने खबर दी है कि कम से कम पांच राजनीतिक दल कांग्रेसी सांसदों के साथ बेंचों पर बैठने से इनकार कर चुके हैं। इनमें एआईएडीएमके, तृणमूल कांग्रेस, बीजू जनता दल, तेलंगाना राष्ट्र समिति और वाईएसआर कांग्रेस ने कथित तौर पर कहा है कि उनका राजनीतिक रुख कांग्रेस और बीजेपी दोनों से अलग है और यह लोकसभा में नजर आना चाहिए। 

वैसे टीएमसी और टीआरएस तो यूपीए का हिस्सा बनकर कांग्रेस के साथ बैठ चुकी हैं। लेकिन तब कांग्रेस के पास 200 से ज्यादा सांसद हुआ करते थे। अब कांग्रेस के पास मात्र 44 सांसद हैं और यह मुख्य विपक्षी दल बनने तक की योग्यता पूरी नहीं करती। 
सूत्रों के हवाले से न्यूज चैनल ने खबर दी है कि कांग्रेस का साथ वाली 20 सीटें सबसे पहले बीजू जनता दल को दी गई थीं जिसने कथित तौर पर इन्हें सिरे से नकार दिया। उसके बाद बाकी चार दलों ने भी इन सीटों को लेने से इनकार कर दिया।
 
एआईएडीएमके के 36 सांसद हैं। टीएमसी के 34 और बीजेडी के 20 सांसद हैं।

No comments: