Thursday, July 10, 2014

क्स छूट की सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रु

नरेंद्र मोदी सरकार से बड़ी राहत की उम्मीद लगा बैठे मिडल क्लास को तोहफा दिया है। इनकम टैक्स के स्लैब में बदलाव करते हुए वित्त मंत्री ने टैक्स छूट की सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपया कर दिया। साथ ही 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर छूट मिलेगी। पहले यह सीमा 1 लाख रुपये की थी। सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपया कर दिया गया है। ध्यान रहे कि जनता कम से कम 3 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं लगाने की मांग कर रही थी।
अपने पहले बजट भाषण में वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने टैक्स स्लैब बदलाव किया है। इनकम टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख करने से आम इंडिविजुअल टैक्सपेयर को 5150 रुपये का फायदा होगा। होम लोन इंटरेस्ट पर बढ़ी छूट की सीमा से 10 फीसदी टैक्स स्लैब वालों को 5150 रुपये का फायदा होगा। 

No comments: