Monday, December 30, 2013

चैनल ने कांग्रेस के पांच विधायकों की असलियत सामने लाने का दावा किया

अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण से पहले ही कांग्रेसी विधायकों के आम आदमी पार्टी को समर्थन का सच सामने आ गया है। एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में कांग्रेस के पांच विधायकों ने न सिर्फ केजरीवाल की पार्टी को समर्थन देने की 'सचाई' बयां की, बल्कि उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया।
दिल्ली में कांग्रेस के आठ विधायकों के समर्थन से 'आप' सरकार बनने जा रही है, लेकिन समाचार चैनल ज़ी न्यूज के स्टिंग 'ऑपरेशन सरकार' में सुल्तानपुर माजरा के कांग्रेसी विधायक जय किशन को न सिर्फ केजरीवाल, बल्कि उनके पिता के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है। चैनल ने कांग्रेस के पांच विधायकों की असलियत सामने लाने का दावा किया है।
कांग्रेसी विधायक जयकिशन ने दिल्ली के भावी सीएम के लिए बेहद गंदी भाषा का इस्तेमाल करने से भी परहेज नहीं किया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल एमएलए फंड को मोहल्ला समितियों के हवाले करना चाहते हैं तो उन्हें सदन में ही जूता मारा जाएगा। वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने केजरीवाल और 'आप' के विधायकों को बंदर तक कह डाला। जयकिशन ने कहा, 'दिल्ली में बंदर के हाथ में माचिस थमा दी गई है। केजरीवाल के बाप का राज थोड़े है कि विधानसभा में वह अपना कानून चलाएगा। ऐसा करेगा तो सदन में जूते खाएगा। हम तो साल दो साल तक केजरीवाल को समर्थन देने के लिए तैयार हैं।'
स्टिंग में ओखला से एमएलए आसिफ मोहम्मद खान ने खुलासा किया कि कांग्रेस ने 'आप' को निपटाने के लिए समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाए हैं और कांग्रेस ने उन्हें खत्म करने के लिए सपोर्ट किया है। आसिफ ने कहा, 'कांग्रेस चाहती है कि जनता से किए आप के झूठे वादे सबके सामने आ जाएं और केजरीवाल गर्क में चले जाएं।' कांग्रेसी विधायक ने कहा कि उनकी पार्टी पागल नहीं, जो केजरीवाल को सत्ता देगी। जयकिशन की तरह आसिफ ने भी एमएलए फंड रोकने पर भड़ास निकालते हुए केजरीवाल के लिए बेहद अभद्र भाषा में कहा कि वह सिस्टम के बारे में नहीं जानते हैं और अपनी हरकतों से खुद निपट जाएंगे।
स्टिंग ऑपरेशन में बादली से कांग्रेसी विधायक देवेंद्र यादव ने भी आप को समर्थन देने के पीछे कांग्रेस की मंशा जाहिर करने में देरी नहीं की। वह भी अससंदीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि आप को पूरे पांच सालों के लिए समर्थन नहीं दिया है। सीलमपुर से कांग्रेसी विधायक मतीन अहमद ने कहा कि हमने मजा लेने के लिए समर्थन दिया है। उन्होंने इस दौरान इस सरकार की नौटंकी का पूरा मजा लेने की बात कही।
मुस्तफाबाद से कांग्रेस विधायक हसन अहमद ने कहा कि जिस दिन विधायक फंड खत्म, समझो उसी दिन केजरीवाल खत्म। उन्होंने कहा, 'अरविंद केजरीवाल को राजनीति की ट्रेनिंग लेनी होगी। वह आयकर विभाग में कमिश्नर थे, लेकिन अब उन्हें ब्यूरोक्रेसी से ऊपर उठना चाहिए। हम तो मजबूरी में केजरीवाल को समर्थन दे रहे हैं।


No comments: