पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और सीपीएम के सीनियर नेता ज्योति बसु के अंतिम दर्शन के लिए कोलकाता में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इधर दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने सीपीएम के मुख्यालय जाकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। कोलकाता में ज्योति बसु को श्रद्धांजलि देने के लिए पार्टी मुख्यालय और उनके आधिकारिक आवास पर शोकसंतप्त समर्थकों की भीड़ उमड़ आई है। कोलकाता के अलीमुद्दीन रोड़ पर स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर बसु की विशाल तस्वीर लगाई गई है, जिससे समर्थक उन्हें अपनी अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें। बसु के समर्थक उनकी तस्वीर पर गुलदस्ते और माला अर्पित कर रहे हैं।
बसु का पार्थिव शरीर अभी 'पीस ऑफ हेवन' नामक फ्यूनरल पार्लर में रखा हुआ है। मंगलवार को उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए राज्य सचिवालय लाया जाएगा और अंत में उनके पार्थिव शरीर को एसएसकेएम अस्पताल के अधिकारियों को रिसर्च के लिए सौंप दिया जाएगा। बसु अपना शरीर दान कर चुके थे इसलिए उनका अंतिम संस्कार नहीं होगा। बसु के सम्मान में सोमवार को से शुरू हुए राजकीय शोक में लोगों ने हाथों में बसु अमर रहें लिखी हुईं तख्तियां लेकर उनके प्रति अपने सम्मान का प्रदर्शन किया। दिल्ली में उप राष्ट्रपति अंसारी सीपीएम मुख्यालय ए.के.गोपालन भवन में सुबह 10.45 बजे पहुंचे। उसके बाद 11.10 बजे प्रधानमंत्री वहां पहुंचे। मनमोहन सिंह ने शोक पुस्तिका में लिखा, 'हमारे देश ने एक महान सपूत खो दिया, जो महान राजनेता और देशभक्त था। उनके परिवार के सदस्यों और असंख्य प्रशंसकों, कॉमरेडों और अनुयायियों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।' अंसारी ने लिखा, 'एक देशभक्त और महान राजनेता के निधन से देश शोकाकुल है।' बसु का एक फोटो कार्यालय के स्वागत कक्ष के पास रखा गया है ताकि लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।
बसु का पार्थिव शरीर अभी 'पीस ऑफ हेवन' नामक फ्यूनरल पार्लर में रखा हुआ है। मंगलवार को उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए राज्य सचिवालय लाया जाएगा और अंत में उनके पार्थिव शरीर को एसएसकेएम अस्पताल के अधिकारियों को रिसर्च के लिए सौंप दिया जाएगा। बसु अपना शरीर दान कर चुके थे इसलिए उनका अंतिम संस्कार नहीं होगा। बसु के सम्मान में सोमवार को से शुरू हुए राजकीय शोक में लोगों ने हाथों में बसु अमर रहें लिखी हुईं तख्तियां लेकर उनके प्रति अपने सम्मान का प्रदर्शन किया। दिल्ली में उप राष्ट्रपति अंसारी सीपीएम मुख्यालय ए.के.गोपालन भवन में सुबह 10.45 बजे पहुंचे। उसके बाद 11.10 बजे प्रधानमंत्री वहां पहुंचे। मनमोहन सिंह ने शोक पुस्तिका में लिखा, 'हमारे देश ने एक महान सपूत खो दिया, जो महान राजनेता और देशभक्त था। उनके परिवार के सदस्यों और असंख्य प्रशंसकों, कॉमरेडों और अनुयायियों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।' अंसारी ने लिखा, 'एक देशभक्त और महान राजनेता के निधन से देश शोकाकुल है।' बसु का एक फोटो कार्यालय के स्वागत कक्ष के पास रखा गया है ताकि लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।
No comments:
Post a Comment