दिल्ली में गुरुवार को कोहरे ने पिछले सात सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 2003 के बाद पहली बार इतना कोहरा छाया है जिसके चलते करीब 100 से ज्यादा घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें और करीब 90 रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया- रात से 27 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का रूट बदलना पड़ा। 18 उड़ानें रद्द कर दी गईं और करीब 20 उड़ानों के समय में फेरबदल करना पड़ा। घने कोहरे की वजह से हवाई पट्टी पर दृश्यता सीमा घट कर 150 मीटर से भी कम रह गई। सुबह कोहरे के कारण कुछ उड़ानों के लिए कैट 3 बी इन्स्ट्रूमेंट लैंडिंग प्रणाली (सीआईएलएस)का इस्तेमाल करना पड़ा जबकि कुछ उड़ानों में दो से तीन घंटे की देरी हो गई। एअर इंडिया की पांच उड़ानें सीआईएलएस की मदद से रवाना हो पाईं। ये उड़ानें क्रमश: काबुल, मुंबई, नागपुर और चेन्नै के लिए थीं। न्यू यॉर्क के लिए एअर इंडिया 101 (नॉन स्टॉप फ्लाइट)और फ्रैंकफर्ट के लिए एअर इंडिया 121 को कल रात रवाना होना था लेकिन अब ये दोनों उड़ानें 11 बजे रवाना होंगी। हवाई अड्डे पर कल रात करीब 8 बजे से कोहरा छाने लगा और दृश्यता सीमा करीब 50 मीटर रह गई। आधे घंटे के अंदर ही सामान्य दृश्यता शून्य हो गई। हवाई पट्टी पर दृश्यता 100 मीटर से भी कम थी जिसकी वजह से प्रशासन ने कुछ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का रुख बदल दिया।
Friday, January 22, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment