उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्रशासन ने छापामारी कर एक गोदाम से 4,200 क्विंटल चीनी बरामद की। हरदोई के जिलाधिकारी बलकार सिंह ने शुक्रवार को वहां संवाददाताओं को बताया कि सूचना के आधार पर गुरुवार रात अधिकारियों ने लखनऊ रोड पर नानकगंज स्थित बाबा लक्ष्मण दास फ्लोर मिल में छापा मारकर 4,200 क्विंटल चीनी जब्त की, जिसका बाजार मूल्य करीब दो करोड़ रुपये है। सिंह ने कहा कि कालाबाजारी के मकसद से ही इतने बड़े पैमाने पर चीनी का स्टॉक रखा गया था। उन्होंने कहा कि चीनी कब्जे में लेकर गोदाम सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मिल मालिक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Saturday, January 23, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment