पाक के बर्खास्त राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार महमूद अली दुर्रानी।
मुंबई हमलों के सिलसिले में गिरफ्तार अजमल आमिर कसब की राष्ट्रीयता के मुद्दे पर बयान देने के मामले में पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार महमूद अली दुर्रानी को बुधवार रात पद से बर्खास्त कर दिया गया। प्रधानमंत्री निवास से जारी संक्षिप्त बयान में कहा गया है कि यूसुफ रजा गिलानी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री और अन्य को विश्वास में नहीं लेने और तालेमल नहीं रखने के कारण दुर्रानी को पद से बर्खास्त कर दिया है। जियो न्यूज चैनल ने गिलानी के हवाले से कहा है कि कसब की राष्ट्रीयता के मुद्दे पर बयान देने के मामले में सरकार को विश्वास में नहीं लेने के कारण दुर्रानी को पद से बर्खास्त किया गया है। प्रधानमंत्री ने चैनल से कहा कि दुर्रानी के गैरजिम्मेदार बयान से पाकिस्तान की छवि प्रभावित हुई है और यह सरकार की नीतियों के खिलाफ गया है। यह कदम सूचना मंत्री शेरी रहमान और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद सादिक के बयान से उठाया गया है। दोनों ने संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षा एजंसियों की जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि कसब पाकिस्तानी नागरिक है।
No comments:
Post a Comment