आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी
कर दिया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह मैनिफेस्टो
हमारे लिए गीता, बाइबिल, कुरान, गुरुग्रंथ साहिब की तरह है और अगले पांच साल आम आदमी पार्टी
क्या करेगी, उसके लिए यह मैनिफेस्टो हमें गाइड करेगा।
इस ऐलान के साथ केजरीवाल ने बीजेपी पर घोषणा पत्र न लाने के लिए निशाना साधा उन्होंने कहा, 'बीजेपी अपना घोषणा पत्र नहीं ला रही है क्योंकि, उन्हें पता नहीं शर्म आ रही है या नहीं, लेकिन लोकसभा से पहले जो वादे किए थे उन्हें पूरा करना तो दूर उन पर काम भी शुरू नहीं किया।'
केजरीवाल ने बताया कि उनका मैनिफेस्टो चार महीने की बहुत बड़ी टीम की मेहनत का नतीजा है जिसकी अध्यक्षता आशीष खेतान ने की थी। इस मैनिफेस्टो में 70 सूत्रीय कार्यक्रम का ऐलान किया गया है जिसमें दिल्ली से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात की गई है। इनमें महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों से लेकर युवाओं, गरीबों, मध्य वर्ग आदि हर नागरिक को शामिल करने की कोशिश की गई है।
आम आदमी पार्टी के कुछ बड़े वादे हैं:
1. दिल्ली जनलोकपाल बिल
2. स्वराज विधेयक
3. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा
4. बिजली बिल आधे किए जाएंगे
5. दिल्ली का अपना पॉवर स्टेशन
6. बिजली वितरण कंपनियों में प्रतिस्पर्धा की शुरुआत
7. दिल्ली को सोलर सिटी बनाने की योजना
8. 20,000 लीटर मुफ्त पानी
9. 200,000 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण
10. 500 नए सरकारी स्कूल, 20 नए कॉलेज
11. निजी स्कूलों की फीस पर निगरानी
12. लास्ट माइल कनेक्टिविटी
13. महिला सुरक्षा बल
14. हर मोबाइल फोन पर एक सुरक्षा या एसओएस बटन की सुविधा
15. वाई-फाई दिल्ली
16. खुदरा में कोई प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नहीं
17. 8 लाख रोजगार के अवसर
18. ठेके के सभी पद नियमित किए जाएंगे
19. 1984 के दंगों पीड़ितों के लिए न्याय
20. 10 से 15 लाख सीसीटीवी कैमरे
इस ऐलान के साथ केजरीवाल ने बीजेपी पर घोषणा पत्र न लाने के लिए निशाना साधा उन्होंने कहा, 'बीजेपी अपना घोषणा पत्र नहीं ला रही है क्योंकि, उन्हें पता नहीं शर्म आ रही है या नहीं, लेकिन लोकसभा से पहले जो वादे किए थे उन्हें पूरा करना तो दूर उन पर काम भी शुरू नहीं किया।'
केजरीवाल ने बताया कि उनका मैनिफेस्टो चार महीने की बहुत बड़ी टीम की मेहनत का नतीजा है जिसकी अध्यक्षता आशीष खेतान ने की थी। इस मैनिफेस्टो में 70 सूत्रीय कार्यक्रम का ऐलान किया गया है जिसमें दिल्ली से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात की गई है। इनमें महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों से लेकर युवाओं, गरीबों, मध्य वर्ग आदि हर नागरिक को शामिल करने की कोशिश की गई है।
आम आदमी पार्टी के कुछ बड़े वादे हैं:
1. दिल्ली जनलोकपाल बिल
2. स्वराज विधेयक
3. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा
4. बिजली बिल आधे किए जाएंगे
5. दिल्ली का अपना पॉवर स्टेशन
6. बिजली वितरण कंपनियों में प्रतिस्पर्धा की शुरुआत
7. दिल्ली को सोलर सिटी बनाने की योजना
8. 20,000 लीटर मुफ्त पानी
9. 200,000 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण
10. 500 नए सरकारी स्कूल, 20 नए कॉलेज
11. निजी स्कूलों की फीस पर निगरानी
12. लास्ट माइल कनेक्टिविटी
13. महिला सुरक्षा बल
14. हर मोबाइल फोन पर एक सुरक्षा या एसओएस बटन की सुविधा
15. वाई-फाई दिल्ली
16. खुदरा में कोई प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नहीं
17. 8 लाख रोजगार के अवसर
18. ठेके के सभी पद नियमित किए जाएंगे
19. 1984 के दंगों पीड़ितों के लिए न्याय
20. 10 से 15 लाख सीसीटीवी कैमरे
No comments:
Post a Comment