Sunday, January 11, 2015

13 दलित बच्चियों के कपड़े उतार कर उनकी तलाशी ली

पंजाब में एक लेडी टीचर ने चोरी का शक होने पर 13 दलित बच्चियों के कपड़े उतार कर उनकी तलाशी ली है। टीचर की इस कार्रवाई पर मामला गरमा गया है और बच्चों के पैरंट्स ने टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
गुरदासपुर के सरकारी स्कूल में सातवीं क्लास में पढ़ने वाली इन टीनएजर्स का कहना है कि टीचर ने पूरे स्कूल के सामने उनके कपड़े उतारे और तलाशी ली। यही नहीं, उनके साथ मिसबिहेव भी किया गया।
पैरंट्स का कहना है कि जब वे स्कूल प्रशासन और आरोपी टीचर के पास इस हरकत की शिकायत लेकर पहुंचे तो टीचर ने उनसे कहा- जो करना है कर लो। मेरा भाई एसएसपी है। मुझे किसी का डर नहीं है।
बाटला के एसपी एएस पवार ने कहा है कि उन्हें मामले की शिकायत मिली है। एसएसी-एसएसटी ऐक्ट में मामला दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा।
इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्कूल के रवैये पर भी सवाल उठाए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता कविता श्रीवास्तव ने आरोपी टीचर के इस कदम की निंदा की है और उसकी तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है

No comments: