Saturday, August 30, 2014

थैंक्यू कहने से बेहतर संबंध स्थापित

एक नए अध्ययन से यह स्पष्ट हुआ है कि आभार प्रकट करने से सामाजिक रिश्ते मजबूत बनते हैं। यह अच्छी आदत है और इससे आप अपने मित्र का दिल भी जीत सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया न्यू साउथ वेल्स की साइकॉलजिस्ट लिसा विलियम्स ने बताया कि अध्ययन में इस बात के संकेत मिले हैं कि थैंक्यू कहने से बेहतर संबंध स्थापित होते हैं। लिसा ने बताया कि यह स्टडी यूनिवर्सिटी के 70 स्टूडेंट्स पर की गई। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने हाई स्कूल के स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी में ऐडमिशन लेने में मदद की। उन्हें इस पर कॉमेंट करने को कहा गया। जवाब में उन्होंने पाया कि आधे से अधिक मामलों में मदद पाने वाले स्टूडेंट्स ने आभार व्यक्त किया और कहा, 'आपने मेरे लिए बहुत कुछ किया, इसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद!' इन स्टूडेंट्स ने एक-दूसरे से फोन नंबर और ईमेल अड्रेस भी एक्सचेंज किए।
दूसरी तरफ, जिन स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का आभार प्रकट नहीं किया था, उनकी बातचीत और आगे नहीं बढ़ी। लिसा ने कहा, मेरा पहला अनुभव बताता है कि धन्यवाद बोलने या आभार प्रकट करने से अनजान व्यक्ति से भी अच्छे संबंध बनने लगते हैं। इस अध्ययन को इमोशन जर्नल में शामिल किया जाएगा।

No comments: