Wednesday, August 14, 2013

पाकिस्तान की 'सीनाजोरी' की निंदा की जाएगी

 संसद में आज पाकिस्तान की 'सीनाजोरी' की निंदा की जाएगी। लोकसभा में पाकिस्तान की नैशनल असेंबली में पारित भारत विरोधी प्रस्ताव के विरोध में निंदा प्रस्ताव लाया जाएगा। इसे सर्वसम्मति से पास किया जाएगा। बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्पीकर मीरा कुमार ने यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ पाक में पेश किए गए निंदा प्रस्ताव में भारतीय सैनिकों पर ही एलओसी पर 'बिना उकसावे के आक्रामक' रुख अपनाने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा कश्मीरी लोगों के 'संघर्ष' के प्रति समर्थन भी जताया गया था।

पाकिस्तान की नैशनल असेंबली में पारित किए गए इस प्रस्ताव को बीजेपी ने भारत विरोधी करार दिया था। केंद्र से तत्काल इसकी निंदा करने को कहा था। बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने इस पर कहा था, 'नैशनल असेंबली में पाकिस्तान का प्रस्ताव भारत विरोधी है। भारत सरकार को तत्काल इसकी निन्दा करनी चाहिए।' उन्होंने कहा कि प्रस्ताव से पता चलता है कि पाकिस्तान की समूची राजनीति भारत विरोध पर निर्भर करती है।

No comments: