Friday, July 10, 2015

रेलवे स्टेशन को गोद लिया

विल्सन कॉलेज के छात्रों ने राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन में अपनी भागीदारी निभाने के लिए मुंबई के एक रेलवे स्टेशन को गोद लिया है। 
बुधवार को दक्षिणी मुंबई के चरनी रोड स्टेशन पर पोस्टर लेकर पहुंचे और वहां नुक्कड़ नाटक किया। साथ ही रेलवे स्टेशन को वाटर प्योरीफायर और पौधे गिफ्ट किए। हर हफ्ते करीब पचास छात्र स्टेशन प्लेटफॉर्म की सफाई करेंगे, साथ ही पेंटिंग और आर्ट वर्क स्टेशन पर किया जाएगा।  एक छात्र जैसलीन रोड्रिगॉस ने बताया कि उनका माइक्रो बायोलॉजी डिपार्टमेंट यह भी सुनिश्चित करेगा कि स्टेशन पर कितना शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। छात्रों ने ने कहा कि उन्होंने किसी पब्लिसिटी के लिए इस मिशन में भागीदारी नहीं की है।
एक दूसरे छात्र आरोन डायस ने कहा, 'हमने इसे एकदम ग्राउंड लेवल पर शुरू किया है। इस स्टेशन को हम हफ्ते में सातों दिन इस्तेमाल करते हैं तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे साफ-सुथरा रखें।'
चरनी रोड स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने कहा कि हमारे देश के युवा बेहद जागरुक हैं, यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ी बात है, आशा है हर कॉलेज ऐसे ही स्टेशनों को गोद लेगा।'
इसी तरह पिछले हफ्ते ही मिठीबाई कॉलेज के छात्रों ने विले पर्ले स्टेशन को गोद लिया था।

No comments: