कम कीमत में इंटरनेट कनेक्टिविटी और वायरलेस वेब ऐक्सेस प्रॉडक्ट्स उपलब्ध
कवाने वाली कम्पनी डेटाविंड ने ऐलान किया है कि कम्पनी एक साल तक अपने सभी
डिवाइसेज पर फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट ब्राउज़िंग देगी।
सभी नए कस्टमरों को रिलायंस कम्युनिकेशन्स के जीएसएम नेटवर्क पर फ्री इंटरनेट ब्राउजिंग उपलब्ध करवाई जाएगी।
पूरी रेंज में फ्री इंटरनेट ब्राउजिंग के लॉन्च का जश्न मनाने के लिए डेटाविंड ने नापतोल के साथ एक एक्सक्लूज़िव करार किया है। इस ऑफर का नाम UbiSlate 7C+x रखा गया है। इसमें UbiSlate 7C+, एक ड्यूल सिम 7 इंच ऐंड्रॉयड टैबलेट और एक माइक्रोयूएसबी पावर्ड कीबोर्ड विथ कवर सिर्फ 4,999 रु में बेचा जाएगा। यह ऑफर नापतोल के टीवी, प्रिंट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म्स पर 29 जून 2015 से शुरू होगा।
इस मौके पर बात करते हुए कम्पनी के प्रेजिडेंट और सीईओ सुनीत सिंह तुली ने कहा, 'हाल ही में लॉन्च किए गए पॉकेट सर्फर स्मार्टफोन को उपभोक्ताओं की तरफ से मिले ज़बरदस्त रेस्पॉन्स के बाद हमने यह फैसला किया। आज से शुरू होकर, हमारी पूरी रेंज पर इंटरनेट ब्राउजिंग ऐक्सेस फ्री होगी और हम नापतोल के साथ एक स्पेशल वैल्यू ऑफर भी ला रहे हैं।
सभी नए कस्टमरों को रिलायंस कम्युनिकेशन्स के जीएसएम नेटवर्क पर फ्री इंटरनेट ब्राउजिंग उपलब्ध करवाई जाएगी।
पूरी रेंज में फ्री इंटरनेट ब्राउजिंग के लॉन्च का जश्न मनाने के लिए डेटाविंड ने नापतोल के साथ एक एक्सक्लूज़िव करार किया है। इस ऑफर का नाम UbiSlate 7C+x रखा गया है। इसमें UbiSlate 7C+, एक ड्यूल सिम 7 इंच ऐंड्रॉयड टैबलेट और एक माइक्रोयूएसबी पावर्ड कीबोर्ड विथ कवर सिर्फ 4,999 रु में बेचा जाएगा। यह ऑफर नापतोल के टीवी, प्रिंट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म्स पर 29 जून 2015 से शुरू होगा।
इस मौके पर बात करते हुए कम्पनी के प्रेजिडेंट और सीईओ सुनीत सिंह तुली ने कहा, 'हाल ही में लॉन्च किए गए पॉकेट सर्फर स्मार्टफोन को उपभोक्ताओं की तरफ से मिले ज़बरदस्त रेस्पॉन्स के बाद हमने यह फैसला किया। आज से शुरू होकर, हमारी पूरी रेंज पर इंटरनेट ब्राउजिंग ऐक्सेस फ्री होगी और हम नापतोल के साथ एक स्पेशल वैल्यू ऑफर भी ला रहे हैं।
No comments:
Post a Comment