Saturday, January 31, 2015

आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र

आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह मैनिफेस्टो हमारे लिए गीता, बाइबिल, कुरान, गुरुग्रंथ साहिब की तरह है और अगले पांच साल आम आदमी पार्टी क्या करेगी, उसके लिए यह मैनिफेस्टो हमें गाइड करेगा।
इस ऐलान के साथ केजरीवाल ने बीजेपी पर घोषणा पत्र न लाने के लिए निशाना साधा उन्होंने कहा, 'बीजेपी अपना घोषणा पत्र नहीं ला रही है क्योंकि, उन्हें पता नहीं शर्म आ रही है या नहीं, लेकिन लोकसभा से पहले जो वादे किए थे उन्हें पूरा करना तो दूर उन पर काम भी शुरू नहीं किया।'
केजरीवाल ने बताया कि उनका मैनिफेस्टो चार महीने की बहुत बड़ी टीम की मेहनत का नतीजा है जिसकी अध्यक्षता आशीष खेतान ने की थी। इस मैनिफेस्टो में 70 सूत्रीय कार्यक्रम का ऐलान किया गया है जिसमें दिल्ली से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात की गई है। इनमें महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों से लेकर युवाओं, गरीबों, मध्य वर्ग आदि हर नागरिक को शामिल करने की कोशिश की गई है।

आम आदमी पार्टी के कुछ बड़े वादे हैं:

1. दिल्ली जनलोकपाल बिल


2. स्वराज विधेयक


3. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा


4. बिजली बिल आधे किए जाएंगे


5. दिल्ली का अपना पॉवर स्टेशन


6. बिजली वितरण कंपनियों में प्रतिस्पर्धा की शुरुआत


7. दिल्ली को सोलर सिटी बनाने की योजना


8. 20,000 लीटर मुफ्त पानी


9. 200,000 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण


10. 500 नए सरकारी स्कूल, 20 नए कॉलेज


11. निजी स्कूलों की फीस पर निगरानी


12. लास्ट माइल कनेक्टिविटी


13. महिला सुरक्षा बल


14. हर मोबाइल फोन पर एक सुरक्षा या एसओएस बटन की सुविधा


15. वाई-फाई दिल्ली


16. खुदरा में कोई प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नहीं


17. 8 लाख रोजगार के अवसर


18. ठेके के सभी पद नियमित किए जाएंगे


19. 1984 के दंगों पीड़ितों के लिए न्याय


20. 10 से 15 लाख सीसीटीवी कैमरे

Thursday, January 29, 2015

फरवरी के पहले हफ्ते में 0.25 फीसदी रेट कट

बैंक डिपॉजिट रेट्स को घटा सकते हैं, लेकिन डिपॉजिटर्स को अभी भी ऊंचे रेट्स मिल सकते हैं। ऐसा कम से कम 3 फरवरी में ऐलान होने वाली अगली मॉनिटरी पॉलिसी तक तो मुमकिन ही। कॉर्पोरेट डिपॉजिट स्कीमें 3 से 5 साल की मच्योरिटी के लिए 10.50 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रही हैं।
महिंद्रा फाइनैंस या श्रीराम ट्रांसपॉर्ट फाइनैंस जैसी कंपनियां आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी के ऐलान के बाद ही रेट्स घटाने का कोई फैसला करेंगी। हाउसिंग फाइनैंस कंपनी HDFC ने केवल 0.10 फीसदी रेट घटाया है, जबकि आरबीआई ने कुछ दिन पहले 0.25 फीसदी रेट कट किया है। रिजर्व बैंक ने मई 2013 के बाद पहली बार पॉलिसी रेट कट किया है।
श्रीराम ट्रांसपॉर्ट फाइनैंस के सीईओ और एमडी उमेश रेवांकर ने कहा, 'हम इंट्रेस्ट रेट्स पर ट्रेंड देखना चाहते हैं। आरबीआई के रेट कट के बाद कस्टमर्स को 10-15 दिनों के भीतर संदेश मिलना चाहिए। हमने फैसला किया है कि फरवरी के पहले हफ्ते में 0.25 फीसदी रेट कट करेंगे।' इंडिया का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) तीन से पांच साल की मच्योरिटी वाले डिपॉजिट्स पर 8.50 फीसदी इंट्रेस्ट दे रहा है। AA+ रेटिंग वाले श्रीराम ट्रांसपॉर्ट के डिपॉजिट्स पर तीन से पांच साल के लिए 10.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है। एक से दो साल वाली मच्योरिटी के लिए रेट्स क्रमश: 9.25 फीसदी और 9.75 फीसदी हैं। एसबीआई इन्हीं मच्योरिटी अवधि के लिए 8.50 फीसदी रेट दे रहा है। श्रीराम ट्रांसपॉर्ट की डिफॉल्ट की कोई हिस्ट्री नहीं है।

GEPL कैपिटल के डिस्ट्रीब्यूशन हेड रूपेश भंसाली के मुताबिक, 'अगर आपके पास सरप्लस फंड है, तो कॉर्पोरेट डिपॉजिट स्कीमों में पैसा लगाना समझदारी है, क्योंकि आने वाले महीनों या साल में रेट्स में गिरावट आना तकरीबन तय है। आरबीआई के रेट कट करने के बाद से इन स्कीमों में हमने ज्यादा फंड फ्लो देखा है।'
डीलरों का कहना है कि AAA रेटिंग वाले HDFC ने भी 15 से 22 महीनों की मच्योरिटी वाले डिपॉजिट्स में 0.10 फीसदी रेट कट किया है। HDFC अब एक से तीन साल की मच्योरिटी के लिए 9.30 फीसदी तक रेट्स ऑफर कर रहा है। महिंद्रा फाइनैंस जैसे AAA वाले कॉर्पोरेट डिपॉजिट्स भी इस राह पर जल्द ही चलेंगे। HDFC के स्पोक्सपर्सन ने कहा, 'प्रभावी तौर पर, हमने अपने पब्लिक डिपॉजिट रेट्स को 0.25 फीसदी से 0.35 फीसदी तक घटा दिया है।' महिंद्रा फाइनैंस अब 18 से 24 महीने की मच्योरिटी वाले डिपॉजिट्स को 9.25 फीसदी से 9.50 फीसदी रेट्स के साथ बेच रही है।

Tuesday, January 27, 2015

अमेरिकी राष्ट्रपति ने महिला सशक्तिकरण पर भी बात की

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने भारत दौरे के आखिरी दिन दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में बेहद जोशीला भाषण दिया।  ओबामा ने भारत और अमेरिका को मजबूत पार्टनर बताते हुए कहा कि भविष्य की चुनौतियों से दोनों देश एक साथ निबटेंगे। 'नमस्ते' से भाषण की शुरुआत और 'जय हिंद' से अंत करने वाले ओबामा भारतीय संस्कृति से जुड़े प्रतीकों और हस्तियों का जिक्र करना नहीं भूले, जिससे उनका भाषण काफी प्रभावी बन पड़ा।
उन्होंने कहा,'हाल के वर्षों में भारत ने किसी अन्य देश के मुकाबले अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। हम भारत की स्वच्छ ऊर्जा की आवश्यकताओं को पूरा करने के महत्वकांक्षी लक्ष्यों का स्वागत करते हैं और इसमें मदद करने के लिए तैयार हैं।' धर्म पर बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, 'महात्मा गांधी कहते थे कि सभी धर्म एक ही पेड़ के फूल हैं। धर्म का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। धर्म के नाम पर नहीं बंटेगा तो भारत जरूर तरक्की करेगा।'
अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी मिशेल ओबामा पहले ऑडिटोरियम में आईं। ओबामा कुछ देर बाद वहां पहुंचे और मंच संभालते ही उन्होंने कहा, 'नमस्ते।' काफी सहज और ऐक्टिव नजर आ रहे ओबामा ने हिंदी में धन्यवाद भी कहा। उन्होंने कहा, 'मैं भारत के रिपल्बिक डे सेरिमनी में शिरकत करने वाला पहला अमेरिकी राष्ट्रपति हूं। मुझे इस बात का गर्व है।'
ऑडिटोरियम में मौजूद करीब 2 हजार लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली बार वह दिवाली पर भारत में थे और उन्होंने मुंबई में बच्चों के साथ डांस किया था। उन्होंने कहा कि इस बार मैं डांस करने का वक्त नहीं निकाल पाया। भाषण की शुरुआत में उन्होंने कहा, 'सौ से ज्यादा साल पहले अमेरिका ने भारत के बेटे स्वामी विवेकानंद का स्वागत किया था। उन्होंने भाषण शुरू करने से पहले संबोधित किया था- मेरे प्यारे अमेरिकी भाइयो और बहनो। आज मैं कहता हूं- मेरे प्यारे भारतीय भाइयो और बहनो।' यह सुनकर ऑडिटोरियम तालियों से गूंज उठा।
इसके बाद ओबामा ने कहा कि वह बाइक की सवारी करना चाहते थे, लेकिन सीक्रिट सर्विस ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी। दरअसल कल गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान बीएसएफ के जवानों द्वारा मोटरसाइकल पर किए स्टंट्स से वह काफी प्रभावित हुए थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म डीडीएलजे का डायलॉग बोलने की कोशिश की। उन्होंने कहा, 'बड़े-बडे़ देशों में.... (डायलॉग भूल गए).... आप समझ गए होंगे कि मैं क्या कहना चाहता हूं।'
इसके बाद ओबामा ने भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों पर बात करना शुरू किया। भारत को बेस्ट पार्टनर बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती लंबे समय तक बनी रह सकती है। उन्होंने कहा, 'गर्व है कि अमेरिका में 30 लाख भारतीय हैं जों हमें जोड़े रखते हैं। हमारी दोस्ती सहज है। हम आगे भी हर क्षेत्र में एक दूसरे के साथ बढ़ते रहेंगे।' अमेरिका ने एशिया पसिफिक में भारत की वृहद भूमिका का स्वागत किया और कहा कि विवादों का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से किया जाना चाहिए।
ओबामा ने यह भी कहा कि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्थाई सदस्य के रुप में शामिल किए जाने का समर्थन करता है। इसके अलावा उन्होंने भारत की उम्मीदों पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'हम भारत की स्वच्छ उर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लक्ष्यों का स्वागत करते हैं। हम इसमें हर संभव मदद करने के लिए भी तैयार हैं।'
ओबामा ने कहा कि हमारे देशों ने मिलकर आतंकवाद को झेला है, इसलिए साथ चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'भारत व्यापक विविधता के साथ अपने लोकतंत्र को मजबूती से आगे बढ़ाता है तो यह दुनिया के लिए एक उदाहरण होगा। भारत सफल तभी होगा, जब वह धार्मिक आधार पर बंटेगा नहीं।' ओबामा ने कहा कि हर व्यक्ति को किसी भी तरह के डर के बिना अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है और हमें समाज को बांटने वाले तत्वों से सावधान रहना होगा।
ओबामा ने कहा कि मेरे दादा ब्रिटिश आर्मी में कुक थे और जब मेरा जन्म हुआ था तो मेरे जैसे लोगों को वोट देने का अधिकार भी नहीं था। उन्होंने कहा, 'हम ऐसे देशों में रहते हैं जहां पर कुक का पोता प्रेजिडेंट बन सकता है औप चाय बेचने वाले का बेटा प्रधानमंत्री।' ओबामा ने कहा कि वह हर क्षेत्र में दोनों देशों को करीब देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं चाहूंगा कि अमेरिका आने वाले छात्रों की संख्या के मुकाबले भारत आने वाले अमेरिकी छात्रों की संख्या बढ़े।'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने महिला सशक्तिकरण पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका में महिलाओं को समान अवसर देने की दिशा में लगातार कोशिशें कर रहे हैं। अपनी बेटियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरी भी दो बेटियां हैं। हमें अपनी बेटियों सशक्त करना होगा। यह उनका अधिकार है और इसके लिए हमें ही पहल करनी होगी।' ओबामा ने कहा कि सफल महिलाएं ही सफल राष्ट्र का निर्माण करती हैं। ओबामा ने उन्हें दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व करने वाली लेडी ऑफिसर विंग कमांडर पूजा ठाकुर का जिक्र करते हुए कहा कि यह गर्व और मजबूती की बात है।
ओबामा ने कहा कि हमारा लक्ष्य ऐसी दुनिया बनाने का होना चाहिए जहां पर ऐटॉमिक हथियारों की कोई जगह न हो। उन्होंने कहा कि हम दुनिया में शांति चाहते हैं, लेकिन यह शांति इंसान के अंदर ही बसती है। ओबामा ने कैलाश सत्यार्थी, मिल्खा सिंह, मैरी कॉम वह कुछ अन्य लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत को इन लोगों पर गर्व है और ऐसे लोगों की यहां पर कोई कमी नहीं है।
आखिर में ओबामा ने कहा, 'भारतीय भाई-बहनो! हम परफेक्ट देश नहीं हैं। हमारे सामने कई चुनौतियां हैं। हममें कई समानताएं हैं। हम कल्पनाशील और जुझारू हैं। हम सब एक ही बगिया के खूबसूरत फूल हैं। अमेरिका को भारत पर भरोसा है। हम आपके सपने साकार करने में आपके साथ हैं। आपका पार्टनर होने का हमें गर्व है। जय हिंद।'

Thursday, January 22, 2015

पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में दिल्ली की पहली 100 मंजिला बिल्डिंग बनाने की योजना

नैशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (NBCC) अगले 3 से 4 साल में पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में दिल्ली की पहली 100 मंजिला बिल्डिंग बनाने की योजना पर गौर कर रहा है। डीडीए ने हाल ही में एनबीसी को संयुक्त रूप से इस प्रॉजेक्ट को डिवेलप करने के लिए कड़कड़डूमा में 75 एकड़ भूमि आवंटित की। सरकारी डिवेलपर एनबीसीसी इस प्रॉजेक्ट पर आगे बढ़ने की योजना तैयार कर रही है। यह प्रॉजेक्ट ट्रांजिट ऑरियंटेड डिवेलपमेंट (टीओडी) नियमों और 'स्मार्ट सिटी' के सिद्धांत पर आधारित होगा।
फाइनैंशल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रॉजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि एक टावर निर्माण का प्रस्ताव है जिसमें एक 100 मंजिला बिल्डिंग और अन्य बिल्डिंग होगी। इस प्रॉजेक्ट की अनुमानित लगात 2,500 करोड़ रुपए है। इस प्रॉजेक्ट से 3,000-4,000 परिवारों को घर मिल सकेगा और इसके अलावा कमर्शल एवं मनोरंजन के भी स्पेस होंगे।
संयुक्त रूप से प्रॉजेक्ट को डिवेलप करने के संबंध में डीडीए से सहमति पत्र प्राप्त होने के बाद एनबीसीसी समझौता ज्ञापन तैयार करने की प्रक्रिया में लगी है। एनबीसीसी के सीएमडी, अनूप कुमार मित्तल ने बताया, 'डीडीए ने संयुक्त रूप से प्रॉजेक्ट को डिवेलप करने के लिए पिछले सप्ताह हमें भूमि आबंटित की और हम अगले 2 से 3 महीने में डिजाइन तैयार कर लेंगे। हम इस प्रॉजेक्ट को अगले 3 से 4 सालों में पूरा कर लेने की योजना बना रहे हैं।'
यह प्रॉजेक्ट सरकार के 'स्मार्ट सिटी' कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा जहां एनर्जी कनजरवेशन, वॉटर हार्वेस्टिंग और आईटी से संबंधित सेवाओं जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसके अलावा यह प्रॉजेक्ट टीओडी पर आधारित होगा यानी आसानी से पब्लिक ट्रांसपॉर्टेशन जैसे मेट्रो तक पहुंचा जा सके, इस बात का निर्माण के दौरान ध्यान रखा जाएगा।
इस प्रस्ताव के लिए कई तरह की मंजूरी लेनी होगी, क्योंकि इस प्रॉजेक्ट में विशाल टावर बनाया जाएगा जिसके लिए पर्यावरणीय एवं अन्य मंजूरी लेना आवश्यक है।
निर्माण के पूरा होने के बाद डीडीए अपार्टमेंट्स की नीलामी के बजाए खरीदारों जैसे प्राइवेट डिवेलपर्स को बेचने पर गौर कर रहा है। मित्तल ने बताया, 'प्रॉजेक्ट में हमारा निवेश कम होगा क्योंकि यह इस साल के अंत में लॉन्च होगा और खरीदारों की ओर से आने वाली राशि के रूप में पैसे का फ्लो होगा।'

Tuesday, January 20, 2015

अरविंद केजरीवाल ने उन्हें बधाई देने के साथ ही सार्वजनिक बहस का न्योता दिया

बीजेपी की ओर से पूर्व आईपीएस अधिकारी किरन बेदी को दिल्ली में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर अरविंद केजरीवाल ने उन्हें बधाई देने के साथ ही सार्वजनिक बहस का न्योता दिया है । किरन बेदी ने फिलहाल इस तरह की किसी बहस में शामिल होने से इनकार कर दिया है, लेकिन कांग्रेस चुनाव समिति के प्रमुख अजय माकन ने इसे स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मैं डिबेट के लिए तैयार हूं ताकि दिल्ली के लोग सही आकलन कर सकें।
केजरीवाल ने 2013 के विधानसभा चुनाव में भी दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को पब्लिक डिबेट की चुनौती दी थी, हालांकि उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया।

अरविंद केजरीवाल के न्योते का जवाब देते हुए किरन बेदी ने कहा, 'मुझे उनकी चुनौती मंजूर है। वह जीत कर आएंगे तो हम विधानसभा में बहस करेंगे।' उन्होंने कहा कि अरविंद सिर्फ सड़क पर बहस में विश्वास करते हैं, मैं डिलिवरी में विश्वास करती हूं। ट्विटर पर केजरीवाल को ब्लॉक करने के सवाल पर किरन बेदी ने कहा, 'वह बहुत परेशान दिख रहे हैं, मैंने उन्हें सवा साल पहले ही ब्लॉक किया था जब उन्होंने कहा था कि मैं अराजकतावादी हूं। मैंने कई अन्य लोगों को भी ब्लॉक किया है, जो नकारात्मकता फैलाते हैं।'
मंगलवार को सुबह आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, 'किरन जी, मैं आपको ट्विटर पर फॉलो करता था, लेकिन अब आपने मुझे ब्लॉक कर दिया है। कृपा करके मुझे अनब्लॉक कर दें।' उन्होंने ट्वीट में आगे कहा, 'मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नॉमिनेट होने पर आपको बधाई। मैं आपको सार्वजनिक बहस के लिए न्योता देता हूं, जिसे कोई तटस्थ व्यक्ति होस्ट करे और सारे लोग इसका प्रसारण करें।'
पांच दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुई किरन बेदी को बीजेपी संसदीय बोर्ड की मीटिंग के बाद सोमवार देर रात पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'बीजेपी दिल्ली में किरन बेदी के नेतृत्व में दिल्ली में चुनाव लड़ेंगी।' उन्होंने यह घोषणा भी की कि वह बीजेपी की परंपरागत सीट कृष्णा नगर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। पहले यहां से डॉ हर्षवर्धन लगातार विधायक चुने जाते रहे हैं।
किरन बेदी के नाम की घोषणा के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में 'आप' ने कहा कि बेदी हमारे लिए कोई चुनौती नहीं हैं और बीजेपी की पसंद का उसकी अपनी साख पर गलत असर पड़ेगा। आप नेता सोमनाथ भारती ने कहा, 'किरन बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया है ताकि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा सके। बीजेपी, आप की बढ़ती लोकप्रियता और उसके बढ़ते आधार के चलते अपनी जीत के प्रति विश्वस्त नहीं है।' 

Saturday, January 17, 2015

अन्ना हजारे के सभी अहम सहयोगी एक-एक कर चुनावी राजनीति में

अन्ना हजारे के सभी अहम सहयोगी एक-एक कर चुनावी राजनीति में चले गए। जब अरविंद केजरीवाल ने चुनावी राजनीति में जाने का फैसला किया था तो अन्ना हजारे ने कड़ी आपत्ति जतायी थी। लोकपाल आंदोलन में शामिल देश की पहली महिला आईपीएस किरन बेदी के बीजेपी जॉइन करने पर अन्ना हजारे ने कहा कि उन्होंने मुझे बताया तक नहीं था। अन्ना ने कहा कि किरन ने बीजेपी जॉइन करने से पहले मुझसे सलाह नहीं ली थी।
अन्ना से पत्रकारों ने किरन के बीजेपी में शामिल होने पर पूछा कि क्या उन्होंने इस मसले पर आपसे सलाह मांगी थी? इस सवाल के जवाब में अन्ना ने दो टूक कहा कि नहीं। अन्ना ने कहा कि पिछले एक साल से मेरी और किरन की मुलाकात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मेरी किरन से आखिरी मुलाकात रालेगण सिद्धी में आंदोलन के दौरान हुई थी। अन्ना ने कहा कि बीजेपी जॉइन करने से पहले किरन ने मुझसे किसी भी तरह की बात नहीं की।

रालेगण सिद्धी के अनशन में अरविंद केजरीवाल के न आने पर अन्ना हज़ारे ने तब कहा था, 'मुझे किसी की जरूरत नहीं है। 76 साल के जीवन में मैंने सोलह आंदोलन किए और सूचना का अधिकार ऐसे ही आंदोलन से हासिल हुआ। अन्य कई सफलताएं भी ऐसे ही आंदोलनों से मिलीं। क्या कोई साथ था? मैं अपना आंदोलन खुद चला सकता हूं। जिन्हें आना है वे आ सकते है।' जाहिर है अन्ना की यह नाराजगी केजरीवाल के राजनीति में आने की वजह से थी।
यदि केजरीवाल आ गए तो उनकी प्रतिक्रिया क्या होगी, यह पूछने पर अन्ना ने कहा था, 'यदि वह आना चाहें तो आ सकते हैं, लेकिन उन्हें मंच पर जगह नहीं मिलेगी। उन्हें लोगों में बैठना होगा।' क्या दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद केजरीवाल और उनके बीच कोई बातचीत हुई, यह पूछने पर उन्होंने बस इतना कहा था, 'नहीं।' अनशन की सफलता की संभावना के बारे में पूछने पर वरिष्ठ समाज सेवी अन्ना हजारे ने कहा था कि वह आंदोलन की सफलता के प्रति आश्वस्त हैं और यदि आंदोलन सफल नहीं हुआ तो वह प्राण त्याग देंगे।

Thursday, January 15, 2015

कुमार विश्वास ने बीजेपी में शामिल होने के बाद किरन बेदी पर इशारों-इशारों में 'जयचंद' कहते हुए कटाक्ष किया

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की पूर्व सहयोगी किरन बेदी ने गुरुवार शाम को दिल्ली में अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी जॉइन की। इसके कुछ ही देर बाद कुमार विश्वास ने एक ट्वीट के जरिए किरन बेदी पर जयचंद कहते हुए यह कटाक्ष किया।
किसी भी धोखेबाज, देशद्रोही या गद्दार के लिए जयचंद नाम मुहावरे की तरह प्रयोग किया जाता है।
उन्होंने लिखा, 'युद्धों में कभी नहीं हारे हम डरते हैं छल-छंदों से, हर बार पराजय पायी है अपने घर के जयचंदों से।' यहां कुमार विश्वास ने किसी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन उनके निशाने पर जाहिर तौर पर किरन बेदी ही हैं।
गौरतलब है कि किरन बेदी ने कभी आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल के साथ मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में आंदोलन चलाया था। किरन बेदी बाद में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से अलग हो गई थीं।

Sunday, January 11, 2015

रिलायंस गुजरात में 1 लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी

वाइब्रेंट गुजरात समिट में पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय गणतंत्र दिवस पर पहले चीफ गेस्ट बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात की भी तारीफ की और कहा कि इस राज्य में विकास की काफी संभावनाएं हैं। केरी ने मोदी और ओबामा दोनों के सफर को एक जैसा बताया और कहा कि दोनों साधारण परिवारों से शीर्ष तक पहुंचे। 
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गांधीनगर में 'वाइब्रेंट गुजरात' समिट का उद्घाटन किया। वाइब्रेंट गुजरात समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने कहा है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बन सकता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने पीएम मोदी के अभियान 'मेक इन इंडिया' की तारीफ करते हुए कहा कि 'मेक इन इंडिया' और 'डिजिटल इंडिया' कार्यक्रमों से देश में एक नया उत्साह आया है। अंबानी ने एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि रिलायंस गुजरात में 1 लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी।
समिट में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून और अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी भी हिस्सा ले रहे हैं। गुजरात में सातवीं बार 'वाइब्रेंट गुजरात' का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को इस समिट के शुरू होने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुजरात सरकार से पूछा है कि 2003 से 2014 के बीच उनके राज्य में कितना निवेश हुआ है?
गुजरात में निवेश बढ़ाने के मकसद से आयोजित हो रहे इस सम्मेलन में यूरोप, जापान तथा कनाडा के कई मंत्री भी भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में शीर्ष भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के 50 से अधिक सीईओ भी शामिल हो रहे हैं। समिट 13 जनवरी तक चलेगी।

13 दलित बच्चियों के कपड़े उतार कर उनकी तलाशी ली

पंजाब में एक लेडी टीचर ने चोरी का शक होने पर 13 दलित बच्चियों के कपड़े उतार कर उनकी तलाशी ली है। टीचर की इस कार्रवाई पर मामला गरमा गया है और बच्चों के पैरंट्स ने टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
गुरदासपुर के सरकारी स्कूल में सातवीं क्लास में पढ़ने वाली इन टीनएजर्स का कहना है कि टीचर ने पूरे स्कूल के सामने उनके कपड़े उतारे और तलाशी ली। यही नहीं, उनके साथ मिसबिहेव भी किया गया।
पैरंट्स का कहना है कि जब वे स्कूल प्रशासन और आरोपी टीचर के पास इस हरकत की शिकायत लेकर पहुंचे तो टीचर ने उनसे कहा- जो करना है कर लो। मेरा भाई एसएसपी है। मुझे किसी का डर नहीं है।
बाटला के एसपी एएस पवार ने कहा है कि उन्हें मामले की शिकायत मिली है। एसएसी-एसएसटी ऐक्ट में मामला दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा।
इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्कूल के रवैये पर भी सवाल उठाए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता कविता श्रीवास्तव ने आरोपी टीचर के इस कदम की निंदा की है और उसकी तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है

Friday, January 9, 2015

इन वजहों से कस सकता है थरूर पर शिकंजा


सुनंदा पुष्कर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नौकर नारायण सिंह से दो बार पूछताछ की। नारायण सिंह ने पुलिस को दो अहम बातें बताईं। एक तो मौत के एक साल पहले से सुनंद और शशि थरूर के बीच काफी झगड़ा होने लगा था। दूसरी अहम बात उसने बताई कि मौत से दो दिन पहले कोई सुनील साहब होटेल लीला के कमरे में सुनंदा के साथ थे। 
इस केस की तफ्तीश में जुटी एसआईटी ने शशि थरूर के घरेलू स्टाफ नारायण सिंह से चार घंटे तक पूछताछ की है। इससे पहले नवंबर महीने में पुलिस टीम दो बार नारायण से पूछताछ कर चुकी है। तीसरी पूछताछ के बाद शक गहराता जा रहा है और पुलिस की तफ्तीश शशि थरूर और उनके स्टाफ के इर्दगिर्द घूम रही है।
इस बीच, फाइव स्टार होटेल लीला ने भी इस केस के सिलसिले में बयान जारी किया है। मैनेजमेंट ने कहा है कि होटेल में कुल 230 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 10 कैमरे उस फ्लोर पर मौजूद थे जहां यह हादसा हुआ। सारे कैमरे सही तरह से काम कर रहे थे। 15 से 17 जनवरी के बीच शशि थरूर जितने भी समय होटल में ठहरे थे, उसकी फुटेज दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई थी। होटेल ने फुटेज सौंपने की रसीद होने का भी दावा किया है। होटेल मैनेजमेंट ने यह भी बताया है कि गेस्ट ने बड़े रूम के लिए रिक्वेस्ट की थी और उनका कमरा बदला गया था।
पुलिस की पूछताछ में नारायण सिंह ने बताया कि मौत से दो दिन पहले कोई सुनील साहब सुनंदा मैडम के साथ होटेल के कमरे में थे। नारायण के मुताबिक, उस शख्स ने सुनंदा को ट्वीट्स करने और मेसेज को कॉपी करने में मदद दी। फिलहाल इस सुनील की पहचान नहीं हो पाई है। उसने यह भी बताया कि सुनंदा ने मौत से पहले थरूर से फोन करके कहा था, 'तुम बर्बाद हो चुके हो, मैंने मीडिया को सबकुछ बता दिया है।' हालांकि, बयान में इस बात का जिक्र नहीं है कि सुनंदा क्या मीडिया को बताने की बात कर रही थीं।
नारायण थरूर का पुराना और विश्वासपात्र घरेलू सहायक है। नारायण को सुनंदा भी विश्वासपात्र समझती थीं। वह देश-विदेश में जहां भी जाती थीं, उसे साथ लेकर जाती थीं। 17 जनवरी को अपनी हत्या के समय सुनंदा होटेल लीला के कमरा नंबर 345 में ठहरी थीं। दूसरे कमरे में नारायण और दो अन्य कर्मचारी थे। उसने पुलिस को बताया कि मौत के एक साल पहले से शशि थरूर और सुनंदा में बात-बात पर झगड़ा होने लगा था। उसने बताया कि दो साल पहले दिसंबर में वह दुबई गया था और वहां दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। नारायाण के मुताबिक, सुनंदा ने थरूर के पांव पर हमला किया था और कहा था, 'तुम मेरा ध्यान नहीं रखते, जब मैं बीमार थी तब भी फोन से चिपके रहते थे।'
सुनंदा पुष्कर का मर्डर करने के बाद हत्यारों ने उनका रूम ठीक किया था। रूम में ऐंटि डिप्रेशन दवा एल्प्रैक्स की खाली स्ट्रिप्स रखी गईं ताकि पुलिस इनवेस्टिगेशन भटकाई जा सके। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ऐसी किसी दवा के पाए जाने का जिक्र नहीं है। रूम से बरामद इन्हीं खाली स्ट्रिप्स के आधार कहा गया था कि सुनंदा की मौत की वजह ड्रग ओवरडोज हो सकती है।
सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 को लीला होटेल के रूम नंबर 345 में मृत मिली थीं। उनका सिर तकिए के नीचे था और बाकि हिस्सा रजाई से ढंका था। रूम में कुछ भी ऐसा नहीं दिखा था, जिससे किसी दूसरे की मौजूदगी का शक पैदा हो। पुलिस सूत्र कहते हैं कि वारदात को अंजाम देने के बाद रूम पूरी तरह से ठीक किया गया और वहां एल्प्रैक्स टेबलेट की स्ट्रिप छोड़ दी गई। मौके से बरामद दो स्ट्रिप्स से 27 गोलियां नदारद थीं।
सुनंदा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बताती है कि लीवर, किडनी जैसे इंटरनल ऑर्गन नॉर्मल थे। ब्लीडिंग या उलटी जैसा भी कुछ नहीं मिला जोकि अक्सर ड्रग ओवरडोज में पाया जाता है। पीएम रिपोर्ट में दर्जनभर से ज्यादा बाहरी चोटों का जिक्र है। ये चोटें इतनी मामूली हैं कि जिनसे मौत नहीं हो सकती। मुमकिन है कि मौत से पहले सुनंदा ने हत्यारों से संघर्ष किया हो और उसी दौरान चोट लगीं।
इस हाइप्रोफाइल केस में बार-बार ड्रग ओवरडोज या बीमारी को उछाला गया लेकिन नतीजे उलट आ रहे हैं। कहा गया कि मौत से कुछ दिन पहले सुनंदा को ल्यूपस नाम की बीमारी का पता चला था लेकिन नई पीएम रिपोर्ट बताती है कि वह पूरी तरह फिट थीं। उन्हें ल्यूपस या टीवी जैसी कोई बीमारी नहीं थी। बीमारी का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम बीते साल 2 दिसंबर को तिरुअनंतपुरम स्थित केरल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस गई थी। सूत्रों के मुताबिक यहां भी डॉक्टरों ने ऐसी किसी भी बीमारी की जानकारी होने से इनकार किया।
सुनंदा पुष्कर के शरीर पर मिले इंजेक्शन के दो निशान हत्या का राज खोल सकते हैं। एसआईटी की जांच इसी केंद्रबिंदु पर टिकी है। सवाल उठ रहे हैं कि डॉक्टरों की सलाह के बिना सुनंदा को इंजेक्शन किसने लगाया था? मुकदमा दर्ज न होने से पुलिस इस दिशा में जांच नहीं कर पा रही थी। पिछले साल जनवरी में पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से शशि थरूर के मधुर रिश्ते की जानकारी मिलने पर सुनंदा का पति झगड़ा शुरू हुआ था। सूत्रों का कहना है कि उनके बीच मारपीट तक की नौबत आ जाती थी। उसी दौरान तबीयत खराब होने पर सुनंदा तिरुअनंतपुरम के एक अस्पताल में भर्ती हुई थीं। वह वहां करीब चार दिनों तक रहीं। 14 जनवरी को अस्पताल से उनको छुट्टी मिल गई थी।
डिस्चार्ज स्लिप पर डॉक्टरों ने लिखा था कि सुनंदा को इलाज के दौरान कोई इंजेक्शन नहीं लगाया गया। डॉक्टरों ने इंजेक्शन लेने की सलाह भी नहीं दी थी। डिस्चार्ज स्लिप के मुताबिक सुनंदा को डिप्रेशन की शिकायत नहीं थी, इसलिए न तो अस्पताल में नींद की दवा दी गई और न ही एल्प्रैक्स जैसी कोई दवा लेने की सलाह दी गई। सुनंदा 17 जनवरी को होटल लीला के कमरे में मृत मिलीं। 18 जनवरी को जब एम्स के फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में मेडिकल बोर्ड ने सुनंदा के शव का पोस्टमॉर्टम किया, तो शरीर पर चोट के 15 निशान थे। इसमें दो निशान इंजेक्शन के थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि हुई।
सुनंदा पुष्कर के शरीर पर दांतों से काटे जाने के निशान मिले थे। पुलिस ने यह खुलासा पहले नहीं किया था। तीन पन्ने की एफआइआर में कहा गया है कि 18 जनवरी को पोस्टमार्टम की पहली रिपोर्ट में मेडिकल बोर्ड ने अल्प्राजोलाम जहर से मौत की बात कही थी। सुनंदा के शरीर पर मिले जख्मों से लग रहा था कि पिटाई की गई है। चोट नंबर 10 इंजेक्शन का था। चोट नंबर 12 में दांतों के काटने के निशान थे। एक से 15 तक सभी घाव के निशान 12 घंटे से लेकर चार दिन तक के थे। थरूर ने बनाई मीडिया से दूरी
गुरुवायूर में एक आयुर्वेदिक केंद्र में इलाज करा रहे शशि थरूर मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। पेरुम्बाइल माना नाम के इस आयुर्वेदिक केंद्र के एमडी साजी कुरूप के अनुसार, थरूर मीडिया से मिलने को इच्छुक नहीं हैं। पूरी तरह ठीक होने के लिए उनका पंद्रह दिनों तक चलने वाला इलाज शुक्रवार को खत्म होगा। सामान्य तौर पर हम यहां इलाज का कोर्स पूरा होने तक मरीजों को आगंतुकों से मिलने की इजाजत नहीं देते। उनका इलाज शुक्रवार को खत्म होगा, इसके बाद यह तय होगा कि क्या किया जाना चाहिए। सुनंदा मामले में नए तथ्य आने के बाद राष्ट्रीय चैनलों सहित बहुत सारे मीडियाकर्मी इस इलाके में पहुंच गए हैं और वे थरूर की प्रतिक्रिया लेने के लिए उनसे बात करना चाहते हैं।