Tuesday, April 29, 2014

रॉबर्ट वाड्रा अचानक सबसे बड़े इशू

भारतीय लोकतंत्र के मौजूदा महापर्व के दौरान एकाएक सभी मुद्दे गौण हो गए हैं और रॉबर्ट वाड्रा अचानक सबसे बड़े इशू बनते दिख रहे हैं। गांधी परिवार के दामाद और प्रियंका के पति रॉबर्ट पर जमीन घोटाले का आरोप लगाकर बीजेपी बेहद आक्रामक हो गई है। कांग्रेस निजी मामलों में दखल बताकर बीजेपी पर उल्टा प्रहार कर रही है, लेकिन विवादों के केंद्र में रहने वाले रॉबर्ट अप्रत्याशित रूप से खामोश और सीन से गायब हैं। वह मौजूदा भारतीय राजनीति में 'मिस्ट्री मैन' बनकर सामने आए है।
जब प्रियंका गांधी ने नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया, तो उम्मीद थी कि बीजेपी पलटवार करेगी, लेकिन जिस तीखे अंदाज में 'दामादश्री' विडियो से बीजेपी ने उनके पति रॉबर्ट वाड्रा पर ताजा हमला किया, उससे सभी हैरान हो गए। दरअसल, पिछले हफ्ते ही वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी खबर के मुताबिक, वाड्रा ने 2007 में एक लाख रुपये के साथ अपने बिजनस की शुरुआत की, लेकिन 2012 में 72 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी बेचने के बाद उनके पास अभी भी 250 करोड़ की संपत्ति बची है। मतलब पांच सालों में उन्होंने 1 लाख रुपये से 322 करोड़ बनाए। तब भी बीजेपी ने ठंडी प्रतिक्रिया ही दी, लेकिन प्रियंका के चुनावी सीन में आने से पार्टी ने स्टैंड बदला। जब पिछले साल लगभग यही मामला अरविंद केजरीवाल ने उठाया था, जब भी बीजेपी ने वाड्रा के प्रति नरम रुख ही अपनाया था। संसद में इस मुद्दे पर कोई खास हंगामा भी नहीं हुआ था।

No comments: