Monday, April 21, 2014

अधिक से अधिक हिन्दू वोटरों को बूथों तक पहुंचाने की मुहिम तेज कर दी

आम चुनाव के लिए करीब-करीब आधी वोटिंग होने के साथ ही वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश तेज हो गई है। शुरुआती पांच चरणों में बीजेपी के खिलाफ अल्पसंख्यकों मतदाताओं के ध्रुवीकरण की रिपोर्ट के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भी अधिक से अधिक हिन्दू वोटरों को बूथों तक पहुंचाने की मुहिम तेज कर दी है।
इसके लिए संघ प्रत्यक्ष रूप से सामने न आकर अपने स्वयंसेवकों के जरिए अभियान चला रहा है। बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में पैम्फ्लेट बांटे जा रहे हैं, जिसमें बहुसंख्यकों से समझदारी से 100% मतदान करने की अपील की गई है। हालांकि, इसमें यह नहीं लिखा गया है कि किस पार्टी को वोट दें। मोदी विरोधियों के पाकिस्तान परस्त होने के गिरिराज सिंह के बयान को भी इसी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।
मतदाता जागरण मंच, भोपाल की ओर से मध्य प्रदेश में 'भारत विजय अभियान, सक्षम नेतृत्व के लिए मतदान' के नाम से बांटे जा रहे पर्चे में कहा गया है, 'हमें तय करना है कि इतिहास बनाना है या इतिहास बनना है। इसकी पूरी संभावना है कि अगर हम भारत के बहुसंख्य लोग समझदारी से 100 प्रतिशत मतदान नहीं करेंगे तो जल्द ही इतिहास बन जाएंगे

No comments: