Tuesday, March 18, 2014

आने वाले दिनों में अब तक केजरीवाल को कोसने वाली पार्टियां वाराणसी में उनका समर्थन करती नजर आएं।

केजरीवाल को वाराणसी में मोदी को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस (सबका) का साथ मिल सकता है? आप आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के वाराणसी से चुनाव लड़ने के संकेत देने के साथ ही गैर-बीजेपी दलों ने मोदी को घेरने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। हैरानी की बात नहीं होगी कि आने वाले दिनों में अब तक केजरीवाल को कोसने वाली पार्टियां वाराणसी में उनका समर्थन करती नजर आएं।
इसका संकेत समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की तरफ से आ चुका है। पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने केजरीवाल की घोषणा के ठीक बाद एक न्यूज चैनल से कहा कि मोदी को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी केजरीवाल का समर्थन कर सकती है। वहीं कांग्रेस की तरफ से भी कुछ ऐसा ही संकेत आया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर एसपी-बीएसपी मोदी को हराने के लिए गंभीर हैं, तो उन्हें कांग्रेस के साथ साझा प्रत्याशी उतारना चाहिए।

No comments: